अभी कई सारी बैंक और कई सारी कंपनिया पर्सनल लोन देती हे परंतु उस पर्सनल लोन में कई सारे चार्ज रहते हे | जिसके लिए बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन (Bajaj Finserv Personal Loan) हे | वैसे भी किसी को भी कभ भी पैसो की जरुरत हो सकती हे , जिसमे कभी इमरजेंसी और कारोबार (व्यवसाय) शामिल हे | इस सभी प्रॉब्लम का एक ही जवाब हे जो हे पर्सनल लोन | इस बजाज के पर्सनल लोन में लोन को लेने के लिए आधार कार्ड और पेन कार्ड की जरुरत होती हे |
इस बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की स्कीम के तहत लाभार्थी को 25 लाख रुपए तक की पर्सनल लोन मिलेगी | पर्सनल लोन का एक और फायदा हे जिसमे अगर आप बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते हे तो लोन को approve होने बहुत ही समय लगता हे , उसके सिवाय पर्सनल लोन में थोड़े ही समय में आवेदक के बैंक खाते में लोन का अमाउंट जमा किया जाता हे | ऐसे में आप बजाज फिनसर्व का पर्सनल लोन ले सकते हे | बजाज फिनसर्व में 20,000 रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक की लोन मिलती हे |
Bajaj Finserv Personal Loan के प्रकार
Bajaj Finserv Personal loan ( बजाज पर्सनल लोन ) अपने ग्राहकों को तीन प्रकार से प्रदान करता हे –
- बजाज फिनसर्व टर्म लोन (Bajaj Finserv Term Loan)
- बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी टर्म लोन (Bajaj Finserv Flexi Term Loan)
- बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन (Bajaj Finserv Flexi Hybrid Loan)
Bajaj Finserv Personal Loan की विशेषताए
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की सभी विशेषताए निम्नलिखित मुजब दी गयी हुयी हे –
- सबसे पहली विशेषता यह हे की बजाज फिनसर्व अपने ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन प्रदान करती हे |
- बजाज फिनसर्व के तहत आप अपने हिसाब से 20,000 से 25 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हे |
- आप यह पर्सनल लोन का उपयोग व्यवसाय या निजी कार्य के लिए कर सकते हे |
- बजाज फिनसर्व की पर्सनल लोन की सुविधा में आवेदक को किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी को जमा नहीं करना पड़ता हे |
- पर्सनल लोन के लिए आवेदक किसी प्रकार का दिवालिया (डिफाल्टर) नही होना चाहिए |
Bajaj Finserv Personal Loan के लिए पात्रता
- बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
- लोन के लिए आवेदन के लिए आवेदक की आयु 21 से 60 साल तक के बिच में होनी चाहिए |
- बजाज फिनसर्व का पर्सनल लोन पाने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से उपर होना चाहिए |
- इस लोन के लिए आवेदक के पास सरकारी नौकरी , पब्लिक सेक्टर , कारोबारी में नौकरी नहीं होनी चाहिए |
- बजाज फिनसर्व लोन में आपकी मासिक आय 20 हजार से अधिक होनी चाहिए |
- लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी प्रकार का किसी भी बैंक में डिफाल्टर नही होना चाहिए |
Check Your Cibil Score , जाने अपना सिबिल स्कोर यहाँ पर
Bajaj Finserv Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस पर्सनल लोन के आवेदन के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी हे , जिसकी सूचि निम्नलिखित हे –
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- पैन कार्ड
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- आय प्रमाण पत्र
- पिछले 2 साल का आयटी रिटर्न
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- फॉर्म नंबर 16
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Bajaj Finserv Personal Loan की आवेदन प्रक्रिया
यदि आप भी बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन को आवेदन करके लाभ उठाना चाहते हे तो आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप में निम्नलिखित दी हुयी हे –
- सबसे पहले आपको बजाज फिनसर्व की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bajajfinserv.in/ पर जाना होगा |
- अब ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल लोन के विकल्प को पसंद करना होगा |
- अब आपके सामने नया पेजखुलेगा , जिसमे आपको निजी जानकारी को दर्ज करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलके आएगा , अब मांगी जाने वाली सभी जानकारी को दर्ज करना होगा |
- बाद में आपको आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा |
- आखिर में आपको लोन चुकाने का समय चुनना होगा , जिसके बाद आधार कार्ड से केवायसी करनी होगी |
- अब आपको पर्सनल लोन के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा , अब आपका फॉर्म सत्यापन होने के बाद आपके लोन की राशी आपके खाते में भेज दी जाएगी |
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |
क्या बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन को लेना आसान है ?
जी हा , बजाज फिनसर्व का पर्सनल लोन एकदम आसान है |
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन का मुख्य उदेश्य क्या है ?
इस लोन का उदेश्य यह है की अपने ग्राहकों को कम से कम ब्याज पर लोन प्रदान करना है |