आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड सबके लिए एक जरुरी दस्तावेज बन गया हे लेकिन आधार कार्ड का उपयोग पहचान के लिए नहीं बल्कि उसका उपयोग लोन लेने के लिए भी किया जा रहा हे|यह Aadhar Card Loan से लेने का सबसे आसन तरीका हे| और बैंक वितीय संस्थाए इसे तेजी से मंजूर कर रही हे| आधार आधारित केवाईसी प्रक्रिया के जरिये बिना ज्यादा दस्तावेगीकरण के लोन के लिए आवेदन कर सकते हो|यह लोन की ज्यादा जानकारी निचे दी गई हे|
आधार कार्ड एक यूनिक आयडी हे,जिसे सरकार ने भारतीय नागरिक की पहचान के लिए जरी किया हे| आज सभी चीजे डिजिटल हो चुकी हे ,इसको ध्यान में लेकर सरकार ने आधार कार्ड का उपयोग लों के लिए किया, क्योकी सभी लोगो को लोंन प्राप्त कर सके| यह डिजिटल केवायसी (Know Your Customer) के रूप में भी उपयोग होता हे,जिससे आप बैंक और वितीय संस्थाओ से सीधे ऑनलाइन ऋण पारपत कर सकते हे| Aadhar Card Loan व्यक्तिगत ऋण की श्रेणी में आता हे|
Aadhar Card Loan की पात्रता
- आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा ,उतनी ही जल्दी लोन स्वीकृत होगा| ज्यादातर बैंक 700 से अधिक CIBIL SCORE वालो को आसानी से लोन दे देते हे|
- लोन आवेदन करने के लिए आपका बैंक खता आधार से लिंक होना चाहिए| इससे आपके बैंक में जल्दी से ऋण आ सके|
- बैंक आपके नियमित आय स्त्रोत की भी जाँच करते हे ,ताकि यह निश्चित किया जा सके की आप लोन समय पर चूका सकने के काबिल हे के नहीं हे |
- आधार कार्ड से लोन राशी आपकी बैंक और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती हे|
- इसमें 10,000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हे|
Aadhar Card Loan 2024 किसको मिलेगी और किसको नहीं मिलेगी ?
हल इस समय में आधार कार्ड से लोन पाने का आसन हे , लेकिन सभी लोगो को यह लोन नहीं मिल सकती | अगर आपका CIBIL SCORE कम हे या आपके पास कोई स्थिर आय स्त्रोत नहीं हे , ऐसे लोगो को लोन देने में बैंक को कुछ दिक्कत होती हे| लेकिन आपका CIBIL SCORE अच्छा हे तो आपको बैंक लोन आसानी से लोन दे सकती हे|आधार कार्ड लोन सिबिल स्कोर पे आधार रखती हे|
Aadhar Card Loan 2024 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरूरत होती हे , ये सभी दस्तावेजो की लिस्ट निचे स्टेप में दिया गया हे –
- आधार कार्ड
- बैंक खता पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आय प्रमाण पत्र (वेतन स्लिप , आईटीआर)
Aadhar Card Loan पर लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया
आधार कार्ड का उपयोग करके लोन प्राप्त करने के लिए , आपको निचे दिए गए स्टेप में सभी जानकारी दी हुई हे-
- आपको पर्सनल लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा| आधार कार्ड के साथ,बैंक आपका क्रेडिट स्कोर और केवाईसी प्रोसेस चेक करता हे|
- यदि आपको मोबाइल से आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए बैंक के ऐप पर लॉग इन करके आधार नंबर और बाकि जानकारी दर्ज करनी होती हे|
- ये करने के बाद एक बार आधार वेरिफिकेशन और क्रेडिट चेक पूरा हो जाने पर लोन राशी कुछा ही समय में आपके खाते में आ जाती हे|
- इसमें से प्रक्रिया 24 से 48 घंटे के अंदर पूरी हो जाती हे| जबकि बैंक से आवेदन करने पर यह प्रक्रिया 2 से 5 दिन का समय ले सकता हे|
Aadhar Card Loan 2024 में कितनी राशी मिल सकती हे?
Aadhar Card Loan में आपको 10,000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक की राशी मिल सकती हे|
Aadhar Card Loan 2024 में सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?
Aadhar Card Loan में ज्यादातर बैंक 700 से अधिक CIBIL SCORE होना चाहिए |इतना सिबिल स्कोर जिसका भी होता हे उनको आसानी से लोन मिल सकती हे|