सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने के हेतु से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी , जिसे लोग (PMJAY) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता हे। इस योजना मे जरूरीयतमंद ओर गरीब परिवारों को मुफ़्त मे स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाती हे। Ayushman Card Beneficiary के लाभ लेने वाले लाभार्थी को एक विशेष कार्ड दिया जाता हे उसको आयुष्मान कार्ड से जाना जाता हे।
इस कार्ड की मदद से लाभार्थी को सरकारी आस्पतालों मे मुफ़्त इलाज प्राप्त कर सकते हे। लेकिन इस योजना का लाभ कोण ले सकता हे पात्रता क्या हे ओर क्या आपका नाम आयुष्मान लाभार्थी सूची मे हे या नहीं हे वह देख लीजिए। आइए विस्तार से जाने की उसके लाभ क्या हे , सूची मे अपना नाम केसे देखे ओर उसकी पात्रता क्या हे।
Ayushman Card Beneficiary क्या हे?
आयुष्मान कार्ड डिजिटल कार्ड होता हे जो आपको आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ प्राप्त करने मे सक्षम बनाता हे। यह कार्ड सरकार द्वारा उन लोगों के लिए जारी किया जाता हे जो इस योजना के तहत मुफ़्त मे उपचार करने के पात्र हो। इस योजना मे लाभार्थी को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की मुफ़्त सर्वर का लाभ मिलता हे ओर लाभार्थी को अस्पताल मे भर्ती होते हे तो उसको किसी भी प्रकार का खर्च करना नहीं होगा।
Ayushman Card के मुख्य लाभ
- इस योजना के तहत लाभार्थी को सरकारी ओर पंजीकृत निजी स्पतालों मे मुफ़्त इलाज की सुविधा मिलती हे।
- इसमे एक बात खास हे की अगर आप अस्पताल मे भर्ती होते हे तो इसके दोरान आपको कोई भी राशि जमा करने की जरूरत नहीं हे।
- यह कार्ड भारत के किसी भी पंजीकृत अस्पताल मे मान्य हे, जिससे आप कई भी अस्पताल मे अपना इलग मुफ़्त मे कर सकते हे।
- इस योजन मे हर साल 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता हे ,जो बीमारी के इलाज मे मददगार हो सकता हे।
- इस योजना मे आपके घर के सारे सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा कवर एक साथ होता हे।
Ayushman Card Beneficiary की पात्रता
आयुष्मान भारत योजना का लाभ केवल वे लीग ले सकते हे जो सरकारी नियम के अनुसार पात्र हे। जानिए इसकी पात्रता ओर केसे आवेदन करे वे सब नीचे स्टेप मे दिया गए हे।
- इस योजना का लाभ केवल वे लोग ही ले सकते हे जे गरीब हे ओर आर्थिक रूप से कमजोर हे।
- इस योजना का लाभ SCEE (आर्थिक ओर सामाजिक)डेटाबेस मे पात्रता श्रेणी मे आते हे।
- ग्रामीण विस्तार मे जमीन के बिना लोग ,समाज ओर गरीब परिवार के लोगों को शामिल किया गया हे।
Ayushman Card के तहत मिलने वाले उपचारों की सूची
- किडनी की बीमारी का इलाज
- महिलाओ को देखभाल
- बच्चों की देखभाल
- सर्जरी
- हृदय रोग का इलाज
- ऑपरेशन
Ayushman Card Beneficiary की सूची मे नाम केसे देखे?
आपको पहले यह जनन जरूरी हे की आप इस योजना के तहत लाभार्थी हो के नहीं हे वह पहले वह देखना हे। यह देखने के लिए आप को घर बेठे ही लिस्ट मे आप आपण नेम देख सकते हे। नीचे लाभार्थी चेक करने की प्रक्रिया बताई गई हे –
- आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को सूची देखने के लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट खुल जाने के बाद आयुष्मान लाभार्थी सूची पर आपको क्लिक करना होगा।
- यह लाभार्थी सूची देखने के बाद आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जेसे की आपका राज्य,जिला,गाव का नाम । इससे आपके क्षेत्र के लाभार्थी की सूची आपके विस्तार की सूची आपके सामने या जाएंगी।
- ये सूची खुल जाने के बाद आपण या तो फिर आपके परिवार के कोई भी सदस्य का नाम उसमे ढूँढे । यदि आपका नाम इस सूची मे हे तो इसका मतलब ये हे की आप आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा के पात्र हे।
Ayushman Card Beneficiary मे लाभार्थी को कितने तक की रकम दी जाने वाली हे?
Ayushman Card Beneficiary मे लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता हे।
Ayushman Card Beneficiary योजना का लाभ किसको मिलेगा?
इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे हे ओर जो SECC (सामाजिक,आर्थिकओर जातीय जनगणना) मे आते हे।
इस कार्ड मे कोन-कोन सी बीमारी का इलाज होगा?
इसमे हृदय रोग,किडनी की बीमारी,महिलाओ की देखभाल ,सर्जरी ओर ऑपरेशन आदि इलग होगा।