जिन लोगों PM Jan Dhan योजना के बारे मे कुछ भी नहीं जानते हे तो हम आपको इस लेख मे सारी माहिती देने वाले हे ओर हम बता देते हे की इसकी शुरुआत देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 5,अगस्त 2014 मे की थी। यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई हे ओर सफल योजना मे से एक सफल योजना ये हे। इस योजना के तहत कितने सारे लोगों को लाभ हुआ हे। PM Jan Dhan योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे बैंकिंग सुविधा करवाई जाती हे । इस योजना से देश के करोड़ों लोगों को लाभ भी मिल चुका हे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य हे की इस योजना का लाभ ज्यादा से जयद लोग ले ओर सभी के पास नेट बैंकिंग उपलबद्ध हो जाए। अगर आपको भी नेट बैंकिंग का लाभ लेना हे तो नीचे इस योजना की पात्रता,आवश्यक दस्तावेज ओर आवेदन प्रक्रिया केसे करे ये सभी जानकारी नीचे दी गयो हे।
PM Jan Dhan योजना क्या हे ?
PM Jan Dhan योजना नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2014 मे शुरू की गई थी ओर 2014 से अभी तक करोड़ों लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका हे। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति बिना पेसे के बैंक मे अपना खाता खुलवा सकते हे। मतलब की इस योजना के तहत कोई भी नागरिक अपनी विधि स्थिति की प्रवाह किया बिना बैंकिंग सर्विस का लाभ उढ़ा सकते हे। इस योजना के जरिए अब तक देश के कई सारे नागरिक को सेविंग अकाउंट,बीमा ओर पेंशन आदि सुविधा से जोड़ गया हे।
इस योजना मे सिर्फ फ्री मे खाता खुला जाता हे एस नहीं हे बल्कि इसके साथ-साथ आपके कहते मे सरकार द्वारा दिए गए 10,000 रुपीए की राशि भी भेजी जाती हे। इस कहते की एक ओर खास बात हे की आप बिना कोई दस्तावेज दिखाए 5,000 से 10,000 रुपीए तक की राशि ओवरड्राफ्ट के रूप मे प्राप्त कर सकते हे ओर फिर आप चाहे आपके कहते मे 1 रुपीए वही न हो। PM Jan Dhan योजना के तहत अव तक 47 करोड़ लोगों का खाता खुल चुका हे। इस योजना से आप 1 लाख रूपीए तक का बीमा प्राप्त कर सकते हे।
PM Jan Dhan Yojana Overview
योजना का नाम | PM Jan Dhan Yojna |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वार शुरू की |
लाभ | बैंक खाता खुवा ने पर 10,000 नप्रदन करते हे |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक लाभार्थी हे। |
आडिजारिक वेबसाईट | Click Here |
PM Jan Dhan योजना की महत्वपूर्ण जानकारी
- अगर आप इस योजना के तहत खोले गए कहते मे यदि आप पेसे जमा करते हे तो आपको उन पेसे पर ब्याज भी मिलता हे।
- यदि आप खाता इस योजन के तहत खुलवा रहे हे ओर अचानक आपकी मृत्यु हो गई तो खातेदार के परिवार को 30,000 रुपीए तक का जीवन बीमा भी मिलता हे ।
- इसमे 1 लाख रुपीए तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता हे।
- योजना का लाभ भारत के सभी नागरिक उढ़ा सकते हे।
- परिवार मे से केवल एक के ही कहते मे ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती हे।
PM Jan Dhan योजना की पात्रता
- लाभार्थी सिर्फ भारत निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- कोई भी व्यक्ति 0 बेलेन्स के साथ धन खाता खोल सकता हे।
- टेक्स भरने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हे।
PM Jan Dhan योजना के जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पेन कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
PM Jan Dhan योजना के तहत बैंक मे खाता खुलवाने की प्रक्रिया
PM Jan Dhan योजना के तहत खाता कॉलने के लिए नगरिगो को अपने नजदीक की बैंक शाखा मे जाकर जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म मे अपने संबंधित सभी जानकारी दर्ज करनी हे इसके अलावा किए गए सारे दस्तावेज की फोटो कॉपी फॉर्म मर सलंग करनी होगी । इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को एक बार पुन: चेक कर लेना हे ओर फोरर्म जमा कर देना हे।
PM Jan Dhan योजना मे कितने लोगों का खाता खुल चुका हे?
PM Jan Dhan योजना मे 47 करोड़ लोगों का खाता खुल गया हे ।
PM Jan Dhan योजना किसने शुरू की ओर कब शुरू की हे?
इस योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2014 मे शुरू की गई थी।