इस आधुनीक युग मे टेक्नॉलजी का ज्यादा विकास हो गया हे ओर शिक्षण भी ऑनलाइन हो चुका हे ओर सभी छात्र अपनी पढ़ाई अच्छे तरीके से पूरी कर सके इसके लिए यूपी सरकार ने UP Free Tablet smartphone yojana(यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना) शुरू की गई हे। यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन यपजन 19 अगस्त 2021 मे उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आधित्यनाथ जी के द्वारा शुरू करने मे आई हे ओर उतर प्रदेश के सारे छात्रों को अपनी शिक्षा के लिए योगी आदित्यनाथ जी मुफ़्त मे टैबलेट ओर स्मार्टफोन दे रहे हे।
यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना मे यूपी के करोड़ों युवाओ को मुफ़्त मे टेबलेट देने वाले हे जिसके लिए सरकार द्वारा 3000 करोड़ रुपीए का बजट निर्धारित किया गया हे। आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्सुक हे तो इस लेख मे योजना की सारी जानकारी दी हुई हे इस जानकारी को पढकर आप आवेदन कर सकते हे ओर इसकी अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढे।
UP Free Tablet Smartphone के लाभ
- इस योजना के तहत यूपी सरकार 1 करोड़ युवाओ को मुफ़्त मे स्मार्टफोन ओर टेबलेट प्रदान करेंगी।
- यूपी फ्री टेबलेट योजना का लाभ ग्रेजुएट , पोस्ट ग्रेजुएट , टेक्निकल ओर डिप्लोमा की पढ़ाई करते छात्रों इस योजना का लाभ उठा सकते हे ओर फ्री मे स्मार्टफोन ओर टेबलेट प्राप्त कर सकते हे।
- योजना के तहत जिन भी छात्रों को स्मार्टफोन मिलेगा उसको मुफ़्त डिजिटल एक्सेस प्रदान किया जाएगा।
- टेबलेट ओर स्मार्टफोन के माध्यम से छात्रों के लिए उच्च गुणवता की शिक्षा प्राप्त करना आसान हो जाएगा ओर भविष्य मे उनको अच्छी नोकरी की भी तलाश कर पाएंगे।
UP Free Tablet Smartphone योजना की पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उतरप्रदेश राज्य का होना जरूरी हे।
- इसमे केवल ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट ,टेक्निकल या तो फिर डिप्लोमा करने वाले छात्रों योजना के तहत आवेदन कर सकते हे।
- इस योजना मे आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 200000 रुपीए या उससे काम होनी चाहिए। लेकिन इससे भी ज्यादा हे तो फिर आप इस योजना का लाभ उठा नहीं सकते हो।
- इसमे निजी अथवा सरकारी विध्यालय मे अध्यनरत छात्र-छात्राये आवेदन कर सकते हे ।
UP Free Tablet Smartphone के जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पैसबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
UP Free Tablet Smartphone योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे स्टेप मे दी गई हे इस आवेदन प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन करे –
- सबसे पहले आपको यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना की आधिकारिक वेबसाईट पे जाना होगा।
- आधीकारिक वेबसाईट पे जाने के आप को वेबसाईट को खोलना होगा।
- वेबसाईट खुल जाने के बाद “यूपी फ्री टेबलेट समार्टफोन योजना अप्लाय ऑनलाइन “के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- ये हो जाने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएंगा ,जिसमे आपको मांगी सारी जानकारी सही दर्ज करनी होगी जेसे की -आपको आधार कार्ड,मोबाइल नंबर ,ईमेल आइडी आदि को उपलोड करन होगा।
- ये सब सही तरीके से हो जाने के बाद आपको सबमिट बटन पे क्लिक करना होगा।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया खटन हो चुकी होंगी।
UP Free Tablet Smartphone योजना मे कितने युवाओ को लाभ मिलने वाला हे?
UP Free Tablet Smartphone योजना मे 1 करोड़ युवाओ को फ्री मे टेबलेट ओर स्मार्टफोन का लाभ मिलने वाला हे।
UP Free Tablet Smartphone योजना मे परिवर की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?
UP Free Tablet Smartphone योजना मे परिवार की वार्षिक आय 200000 रुपीए तक की होनी चाहिए।
UP Free Tablet Smartphone मे कितने रुपीए का बजट निर्धारित किया गया हे?
इसमे 3000 करोड़ रुपीए तक का बजट निर्धारित किया गया हे।