कृषि क्षेत्र मे किसानों को एक बादही तकलीफ होती हे वे तकलीफ को ध्यान मे लेके सरकार ने PM Solar Subsidy Scheme की शुरुवात की,जिसमे सरकार किसानों को अपने खेतों मे सोलर पम्प लगवाने पर सबसिडी दे रही हे। 2 से 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप पर इस योजना के माध्यम से 90% तक की सब्सिडी सरकार द्वारा जाहीर करने मे आई गई हे। किसानों को इस योजना का लाभ देने के लक्ष मे सरकार ने इस योजना का निर्माण किया।
इस योजना मे 17.5 लाख रुपये पंप जो डीजल ओर पेट्रोल से चलते हे उन्हे सोलर पेनल की सहायता से चलाया जाएगा,देश के जो भी किसान भाई सिंचाई पम्पों को डीजल या पेट्रोल से चलते हे वह अब सिंचाई पम्पों को सौर ऊर्जा की मदद से चलाएंगे,ऐसे मे अगर आप किसान हे ओर आप भी अपने खेतों मे सोलर पंप लगाने की इच्छा हे तो आपको इस योजना मे आवेदन करना जरूरी हे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सरकार द्वारा बताई गई कुछ योग्यताओ को पूरा करते हुए इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन करना होगा,यदि आप PM Solar Subsidy Scheme(पीएम सोलर सब्सिडी योजना) से जुड़ी कुछ नई जानकारी के लिए नीचे दिया गया आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।
PM Solar Subsidy Scheme 2024 विवरण
योजना | PM Solar Subsidy Scheme |
किस सरकार द्वारा शुरू हुई | केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा |
योजना के लाभार्थी | देश के सभी किसान |
केसे आवेदन कर सकते हे | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://pmkusum.mnre.gov.in/ |
पीएम सोलर योजना मे,सरकार द्वारा आने वाले 10 सालो के अंदर 17.5 लाख डीजल पम्पों ओर 3 करोड़ खेती के लिए उपयोगी पम्पों को सोलर पम्पों मे बदलने का लक्ष्य सरकार द्वार लिया गए हे। सोलर पंप लगाने से सोलर उत्पादकों को ज्यादा रोजगारी मिलेगी ओर उसको मदद भी मिलेगी। सरकार ने इसका प्रारंभिक बजट 500 करोड़ रुपए का लगाने वाले हे।
PM Solar Subsidy Scheme 2024 के मुख्य हेतु :
हम सब हो पता हे की भारत मे कई सारे राज्य ऐसे हे की उस मे सुख पद हे,तथा वह खेती करने वाले किसानों को खेती मे सारे पाक नहीं कर सकते ओर ओ करे तो भी उसको नुकसान भी बड़ा उठाना पड़ता हे। इस बात को ध्यान मे लेके सरकार ने PM Solar Subsidy Scheme को शुरू करने का सोचा ।
इस योजना को शुरू करने का मुख्य हेतु देश के सारे किसान भाई को मुफ़्त मे बिजली उपलबद्ध करवाना हे। जिससे वह अपने खेतों की सिंचाई अच्छे से कर सके ओर ज्यादा मुनाफा भी ले सके ,इस लिए सरकार ने यह योजना का निर्माण किया गया हे। इस योजना से किसानों को दुगना फायदा होगा ओर उनकी ये मे भी वृद्धि होती हे।
PM Solar Subsidy Scheme 2024 के लाभ
- इस योजना का लाभ देश के सभी किसान ले सकते हे।
- इस योजना से मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा।
- रियायती मूल्य पर सिंचाई पंप उपलबद्ध करना।
- सब्सिडी योजना के पहले चरण मे डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंप को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा।
PM Solar Subsidy Scheme 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज :
- रेशन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- रजिस्ट्रेशन की कॉपी
- ओथराइजेशन लेटर
- जमीन की जमाबंदी की कॉपी
- CA द्वारा जारी नेटवर्थ
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
PM Solar Subsidy Scheme 2024 मे आवेदन करने के स्टेप
PM Solar Subsidy Scheme मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार आपको आवेदन करना होगा।
- PM Solar Subsidy Scheme के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उनकी ऑफिशियल वेबसाइट प जाओ।
- उसके बाद आपको साइट के होम पेज पर Online Registration का विकल्प प क्लिक करे।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
- इसके बाद आपको फॉर्म मे काही गएई सारी जानकारी Name, Address ,Aadhar card , phone number आदि जानकारी भरणी होती हे।
- फिर आपको सारे दस्तावेग अपलोड करना होता हे।
- फिर आपको फॉर्म सबमिट कर देना हे।
- अब आपके आवेदन की जांच ओर जमीन का भौतिक परीक्षण करने आएंगे।
- भौतिक परीक्षण करने के बाद 10 दिन बाद सोलर पंप लगाने के कुल करचा देना होगा।
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |
PM Solar Subsidy Scheme मे कितनी सब्सिडी मिलती हे?
इस योजना मे 90% तक की सब्सिडी मिलती हे।
PM Solar Subsidy Scheme का प्रारंभिक बजट क्या हे?
PM Solar Subsidy Scheme का बजट 500 करोड़ का हे।