Apaar ID Card Online Registration : अगर आप एक विद्यार्थी हे तो आपके लिए अपार आयडी होना बहुत ही फायदेमंद रहेगा | अगर आप इस अपार आयडी के बारे में नही जानते की इसके फायेदे क्या है , नुकशान क्या है , तो आपको इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली हे , सरकार ने हल ही में अपार आयडी की प्रक्रिया शुरू की हे , इसे में आप सही वाली मित्रो और विध्यार्थ्यो को जान लेना चाहिए की अपार आयडी छात्रो के लिए आधार कार्ड सामान होगा जिसमे आधार कार्ड की तरह 12 डिजिट का नंबर होगा जिसमे छात्र शैक्षिक उपलब्धि की पूरी जानकारी डिजिटल रूप में सुरक्षित प्रविष्ट रहेगी | जैसे आधार कार्ड जारी किया जाता हे वैसे ही अपार आयडी कार्ड भी जारी किया जाता हे |
क्या हे Apaar ID Card ?
Apaar ID Card एक तरीके से आधार कार्ड की तरह छात्र की पहचान पत्र हे | जिसमे छात्र की सम्पूर्ण जानकारी डिजिटल रूप से सेव की दी जाएगी , ताकि सम्पूर्ण जानकारी तक शिक्षक या प्रधानाचार्य आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जरुरत पड़ने पर एक्सेस प्राप्त कर सके | अब इसका लाभ यह होगा कि छात्र को अपनी मार्कशीट ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि छात्र का संपूर्ण रिकॉर्ड इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा |

Apaar ID Card के लाभ ?
Apaar ID Card के मुख्य लाभ निम्नलिखित दिए हुए हे –
- भारत देश के सभी छात्र इस कार्ड को बनवा सकते हे |
- यह कार्ड आधार कार्ड की तरह जारी किया जाता हे जिसमे 12 डिजिट के स्टूडेंट आयडी नंबर रहते हे |
- इस कार्ड की मदद से शिक्षक या प्रधानाचार्य छात्र के शैक्षणिक बायोडाटा को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हे |
- इस अपार आयडी कार्ड से क्रेडिट स्कोर के उपयोग करने की भी सुविधाए मिलती हे |
- आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक 34 करोड़से अधिक छात्र ने इस कार्ड को बनवा लिया हे |
- इसके बाद भविष्य में अपार कार्ड को भी आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा |

Apaar ID Card के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
यदि आप भी अपार आयडी कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हे तो आपके लिए सरल भाषा में आज पूरी जानकारी देने वाले हे आप अपना अपार आईडी कार्ड बना सकते हैं और वन स्टूडेंट वन नेशन योजना के तहत आप अपनी संपूर्ण शैक्षिक उपलब्धि की जानकारी डिजिटल रूप में सुरक्षित रख सकते हैं | निचे हमने मार्गदर्शिका में हमने आपको Apaar ID Card Apply करने का पूरा प्रोसेस बताया हुआ हे |
- सबसे पहले आपको अपार आयडी के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ में जाने के बाद “Create Your Apaar” के विकल्प को चुनना होगा |
- अब उसके बाद में आप नए पेज पर जाएंगे जहा पर आपको “Don’t Have Provisional Apaar Number? Create New” के विकल्प को चुनना होगा |
- इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज दिजिलोकर के माध्यम से लॉग इन करना होगा |
- इसके बाद में आधार कार्ड नंबर डालकर ओटीपी को दर्ज करना होगा |
- ओटीपी को सत्यापन होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएँगे |
- यहाँ पर आपको निचे दिए गये “Create” विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद में आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी सावधानी पूर्वक से दर्ज करनी होगी |
- इसके बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद में आपके अपार आयडी कार्ड की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होगी |
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |