महाराष्ट्रा की सरकार द्वारा अभी तक कई सारी प्रकार की योजनाओ का निर्माण किया गया हे , जिससे कई सारे महाराष्ट्रा के लोगो को फायदा भी मिला हे | ऐसे ही महाराष्ट्रा की सरकार द्वारा नयी योजना का निर्माण किया गया हे जिसका नाम हे मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना (CM Saur Krishi Pump Yojana) | इस योजना के तहत किसानो को अपनी खेती में बहुत लाभ मिलेगा |मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत किसानों को खेतो में सिंचाई व्यवस्था हेतु पर सोलर पंप पर 95%की सब्सिडी दी जा रही हे | इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद किसानो को महंगे डीजल और बिजली से चलने वाले जल पंप से राहत मिलेगी और तो और पर्यावरण का प्रदुषण भी कम होगा |
किसानो बिना किसी मुश्किलें के बदले अपने खेतो में सिंचाई कर सके | इस योजना के मदद से किसान के कृषि उत्पादक की क्षमता बढ़ेगी साथ ही किसान की आय में वृद्धि होगी | जो किसान सिंचाई करने के लिए सोलर पंप लगवाना चाहते हे तो हम इसी आर्टिकल में आगे मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना का लाभ , हेतु पात्रता , आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने वाले हे | तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े |
CM Saur Krishi Pump Yojana का मुख्य उदेश्य
मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत राज्केय सरकार द्वारा महाराष्ट्रा के निवासी किसानो को 1,00,000 कृषि पंप दिए जाएँगे | इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य यह हे की सौर पंप से सबसे पहले किसानो का महंगे डीजल और बिजली से चलते हुए जल पंप को बंद करना हे और इसे पर्यावरण को नुकशान होते हुए बचा सकते हे | इस योजना के तहत सभी पत्र किसानो को सोलर पंप की लागत पर 95% तक का अनुदान किया जाएगा , यानि की सोलर पंप के लिए लाभार्थी किसान मित्रो को 5% लागत का भुगतान करना पड़ेगा |
CM Saur Krishi Pump Yojana के लाभ
- मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत महाराष्ट्रा सरकार किसानो के खेतो में सिंचाई के लिए सोलर पंप पर 95% की सब्सिडी देगी |
- इस योजना के तहत 5 एकड़ से कम खेत वाले किसानो को 3hp पंप और बड़े खेतो वाले किसानो को 5hp के पंप लगवाने के लिए पंप की 90%-95% तक की राशी प्रदान होगी |
- इस सौर पंप योजना के तहत सरकार 25,000 जल पंप ,दुसरे चरण में 50,000 सोलर पंप , और तीसरे चरण में 25,000 पुन: पंप प्रदान किये जाएँगे |
- इस मुख्यमंत्री सौर पंप योजना के तहत पारंपरिक ढंग से सिंचाई हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले डीजल / पेट्रोल और ग्रिड पॉवर से चलने वाले पंपों को सोलर पंप यानि की सौर पंप में परिवर्तित किया जाएगा |
CM Saur Krishi Pump Yojana की हेतु पात्रता
- CM Saur Krishi Pump Yojana का लाभ उठाने के लिए किसान स्थानिक निवासी महाराष्ट्र का होना चाहिए |
- इस योजना के अंतर्गत पानी के सुनिश्चित स्त्रोत वाले खेत वाले किसानो को लाभ मिलेगा |
- इस योजना के तहत अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग से आने वाले किसानो को लाभ होगा |
- ऐसे किसानो जो उर्जा के पारंपारिक स्त्रोत को दुरुपयोग नही करते , वे इस योजना का लाभ ले सकते हे |
मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- कृषि भूमि के दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
CM Saur Krishi Pump Yojana की आवेदन प्रक्रिया
यदि आप मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हे तो उनके लिए आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित दी हुयी हे –
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahadiscom.in/ पर जाना होगा |
- मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर “Beneficiary Service” पर visit करना होगा |
- उसके बाद में इस अनुभाग में दिए गये विकल्प “New Consumer” पर क्लिक करे |
- बताए गये विकल्प पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आयेगा , इसमें पूछी जाने वाली सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे | जैसे की –
- Paid Pending AG Connection Consumer Details Of Applicant and Location
- Nearest MSEDCL Consumer Number Etc.
- आखिर में मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भरकर ऊपर बताये गये सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा |
- इस तरह आपका CM Saur Krishi Pump Yojana के तहत आवेदन पूरा होगा |
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |
मुख्यमंत्री कृषि पंप अनुदान योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को 2-5HP के सोलर पंप प्रदान करने का निर्णय लिया गया हे |
मुख्यमंत्री कृषि सौर पंप योजना का लाभ किसको मिलेगा ?
इस योजना अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग के किसानो जो महाराष्ट्र के निवासी हे वह लोग को इस योजना का लाभ मिलेगा |
Thanks for share this post