बिहार सरकार फ्री कोचिंग योजना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्गों के छात्रो के लिए Free Coaching Scheme की शुरुआत की गई हे | यह कोचिंग पर्तियोगी परिक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त में कोचिंग दे रहे हे| इस योजना के तहत 4500 विद्यार्थी को मुफ्त में कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाने वाली हे| इसके अन्दर बैंकिंग,बीपीएससी,एसएससी और रेलवे जेसी सरकारी परिक्षाओ की तैयारी कराइ जाएंगी|
यह योजना छात्रो के लिए वरदान रूप साबित हो रही हे,जे लोगो वितीय रूप से सक्षम नहीं होने के कारण कोचिंग नहीं ले सकते हे |यह छात्रो आसानीसे आपनी कोचिंग कर सके उनके लिए यह योजना शुरू की गई हे| इस योजना से जुडी अधिक जानकारी जानने के लिए निचे विस्तृत से सभी दिया गया हे , यह जानकारी लेकर ही आप इस योजना के लिए आवेदन करे|
Free Coaching Scheme 2024 के उदेश्य और विशेषताए
यह योजना का मुख्य हेतु ये हे की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रो को निशुल्क कोचिंग दी जाए,ताकि वे अलग-अलग सरकारी परिक्षाओ में सफल होकर समाज में अपनी स्थिति को सुद्रढ़ कर सके| योजना के अंतर्गत 120 सिटो वाले प्रत्येक कोचिंग केंद्र में छात्रो को प्रशिक्षित किया जाएगा| इसमें खास बात ये हे की 120 सिटो में से 60 सीटो बैंकिंग की तैयारी कर रहे छात्रो के लिए आरक्षित की गई हे|
इस कोचिंग का समय 6 महीने का होगा,जिसमे छात्रो को पुरा मार्ग्दर्शन प्रदान किया जाएगा ताकि वे अच्छे अंको क्व साथ परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सके| इसके अलावा ,जिस छात्र को 75% उपकराते हे, उन्हें 3000 रूपये की प्रोत्साहन राशी भी सर्कार द्वारा दी जाएगी ,जिससे उनकी पढाई अच्छी तरीके से हो और उसके दुसरे खर्चे भी पुरे हो|
Free Coaching Scheme 2024 के लाभ
इस योजना के कई सारे लाभ हे जो निचे स्टेप में दिए गए हे तो यह जरर पढ़े |
- यह योजना उन छात्रो के लिए वरदान साबित हो रही हे, जो आर्थिक रूप के कमजोर होने के कारण महंगी कोचिंग नहीं कर सकते | सरकारी परिक्षाओ की तैयारी के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता|
- इसमें छात्रो को 75% उपस्थिति दर्ज करने पर 3000रूपये की प्रोत्साहन राशी देने वाले हे|इस राशी से छात्र उनकी दूसरी कोई भी जरूरियात पूरी कर सकता हे|
- छात्रो को उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग मिल्र्गी जिसमे बैंकिंग, बीपीएससी, एसएससी,और रेलवे जेसे कठिन परीक्षाओं की तैयारी कराइ जाने वाली हे|
- ये योजना सामाजिक औरआर्थिक रूप से वंचित वर्गों के छात्रो को बेहतर जीवन पर्दान करने में सहायक साबित होगी | इससे उनकी शैक्षणिक प्रगति के साथ-साथ राज्य और देश के विकास में भी योगदान होगा|छात्र सरकारी नोकरी में अपनी म्हणत से आगे बढे और अपने परिवार का नाम रोशन करे |
Free Coaching Scheme की पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुच जरुरी दस्तावेज की जरूरत होती हे और आपकी पत्र देखनी होती हे| यह सभी जानकारी निचे स्टेप में दी गई हे|
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदक की आयु 18साल या तो फॉर उससे अधिक होनी चाहिए|
- आवेदक अनुसूचित जाती () या नुसुचित जनजाति () से हो|
- वर्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होनी चाहिए|
- आवेदक को कम स्व कम 12 वि पास होना अनिवार्य हे|
- जरुरी दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- पान कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र और
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Free Coaching Scheme 2024 आवेदन प्रक्रिया
बिहार फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हे| इसकी जानकारी निचे स्टेप में दी गई हे|
- सबसे पहले आप यह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट खोलो |
- ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने बाद आपको उन्स में से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा|
- यह फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म को सही तरीके से भर ले|
- फॉर्म सही तरीके से भरने के बाद उसके जरुरी दस्तावेज के साथ लिफाफे में डालकर निचे दिए गए पते पर आपको यह फॉर्म पहुचना होगा और इसके अलावा ध्यान रखे की आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट या डाक द्वारा भेजना अनिवार्य हे|
प्राक् – परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा – 802301
Free Coaching Scheme 2024 में कितने छात्रो को मुफ्त में कोचिंग दी जाने वाली हे?
Free Coaching Scheme में 4500 छात्रो को फ्री में कोचिंग दिए जाने वाले हे|
Free Coaching Scheme में किस परीक्षाओं की कोचिंग मुफ्त में होने वाली हे?
इस योजना में बैंकिंग,बीपीएससी, एसएससी,और रेलवे जेसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में कराइ जाएगी|