Haryana Saksham Yuva Scheme 2025: बेरोजगार युवा के लिए एक खुशखबरी ,युवाओ को मिलेगा 3500 रुपीए तक बेरोजगारी भत्ता ,जाने केसे करे आवेदन

शिक्षित युवाओ के कल्याण ओर विकास के लिए इस योजना को शुरू किया गया हे इसका नाम सक्षम युवा योजना (Haryana Saksham Yuva )हे। इस योजना मे सरकार हर एक बच्चे को रोजगार दिलाएगे। इसके तहत सरकार युवाओ को शिक्षिक योग्यता के आधार पर बेरोजगारी भत्ता ओर रोजगार के नए अवसर सरकार द्वारा प्रदान की जाएंगी।ऐसे युवा की जिनकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच हे वह इसके तहत लाभ ले सकते हे।परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपीए से काम होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Haryana Saksham Yuva

आपको भी रोजगार नहीं मिल रही हे ओर आप रोजगार से ज्यादा परेशान हो गए हे तो आप एक बार इस योजना के तहत अप्लाइ करके देख लीजिए क्योंकि सरकार द्वारासभी बेरोजगार युवाओ को लाभ देने वाले हे। इसकी सभी जानकारी जेसी की इनके लाभ , इसका उदेश्य , इसके लाभ , पात्रता , जरूरी दस्तावेज आदि इस लेख मे बताई गई हे आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढे।

Haryana Saksham Yuva Scheme 2025 का उदेश्य क्या हे?

इस योजना का मुख्य उदेश्य युवाओ को कौशल विकास ओर उधमशीलता को बढ़ावा देना हे। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओ को रोजगार मिल सके एस सरकार द्वारा किया जा रहा हे। ग्रेजुएट युवाओ को रोजगार प्रदान करके आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे बेरोजगार का प्रमाण कम होम जाएगा। उसके साथ ही युवाओ के बीच उधमीता को प्रोत्साहित किया जाएगा। योजना का लक्ष्य युवाओ की सशक्तिकरण के माध्यम से राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास देना हे। इस सब से बेरोजगार ओर शिक्षित युवाओ के जीवन स्तर मे खूब ज्यादा सुधार होगा।

Haryana Saksham Yuva 2025 के लिए मासिक भत्ता क्या हे?

जो कोई भी युवा इस योजना के लिए पात्र होंगे उन्हे शेकक्षणिक योजना के आधार पर भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसकी रकम कुछ इस प्रकार की हे-

  • स्नातक उतिर्न युवाओ को 2000 रुपीए प्रति माह दिए जाएंगे।
  • 10+2 पास युवाओ को 1200 रुपीए प्रति माह दिए जाएंगे।
  • स्नातकोतर उतिर्न युवाओ को 3500 रुपीए प्रति माह दिए जाएंगे।
Haryana Saksham Yuva

Haryana Saksham Yuva 2025 के लिए पात्रता

  • आवेदक की आयु 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक हरियाणा का मिल निवासी होना चाहिए।
  • स्नातक या स्नातकोतर कर चुके युवा भी इसके लिए आवेदन कर सकते हो।
  • इसके लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविध्यालय से 10 वी या 12 वी पास होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 3,00,00 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अगर कोय आवेदक केंद्र या राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली किसी अन्य रोजगार योजना का लाभ ले रहा हे तो उसे इस योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाएंगे।
  • इसके तहत रोजगार प्राप्त करने हेतु आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक हरियाणा के एमपलॉयमेंट एक्सचेंज के साथ कम से कम तीन वर्षों के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिए।

Haryana Saksham Yuva Scheme के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक पासबुक
  7. शैक्षिक  योज्यता प्रमाण पत्र
  8. एमपलॉयमेंट एक्सचेंग राजईस्टेशन सर्टिफिकेट
  9. पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि।
Haryana Saksham Yuva

Haryana Saksham Yuva Scheme Online आवेदन

  • सबसे पहले आपको Haryana Saksham Yuva योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • वेबसाईट खुलने के बाद “Online Apply”पर क्लिक करे ।
  • इतना होने के बाद आपको रजीस्टेशन कर लेना हे।
  • इसके बाद मोजूद विकल्प फ्री जॉब सिकर्ष रजीस्टेशन पर क्लिक करे।
  • इतना करके दूसरे पेज खुलकर आएंगा उसमे आपको अपना नाम , पता , फोन नंबर , ईमेल आयडी , आधार नंबर ओर रोजगार एक्सचेंग रजीस्टेशन नंबर आदि जानकारी आपको सही तरीके से भरनी होगी।
  • इतना हिने के बाद जरूरी दस्तावेज को ओनलाइन अपलोड कर देना हे।
  • फिर सभी विवरण दर्ज करके आपको यह सब जानकारी एक बार चेक कर लेना हे ओर चेक करके आपको सबमिट कर देना हे।
  • वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा होने तक प्रतीक्षा करे ,सत्यापन पूरा होने पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस के बारे मे SMS ओर ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |

Click here to join Group

Haryana Saksham Yuva 2025 मे आवेदक की आयु कितने होनी चाहिए?

Haryana Saksham Yuva 2025 मे आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए।

Haryana Saksham Yuva मे कितने घंटे काम के बदले मे कितना वेतन मिलेगा?

इस योजना मे 100 घंटे काम के बदले मे 6,000 रुपीए का वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment