ऐसे देखे तो पर्सनल लोन से कई सारे लोगो को जीवन मृत्यु होते हुए बचे हे और कई सारे लोगो को पर्सनल लोन से आर्थिक सहाय मिली हे | ऐसे ही अगर लोगो को पर्सनल लोन से सपोर्ट मिलता रहेगा तो कई सरे लोगो को जीवन जीना बहुत आसान और आर्थिक टेंशन से दूर हो जायेगा | IIFL Personal Loan के माध्यम से आसानी से आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हे | यह IIFL के पोर्टफोलियो में सभी प्रकार के लोन दिए गये हे |
जो इस पर्सनल लोन के लिए इच्छुक हे वो अपनी आवश्यकता के अनुसार चयन कर सकते हे | यदि आप भी पर्सनल लोन के हेतु से किसी अच्छा प्लेटफार्म ढूंढ रहे हे जो आसानी से लोन approve करे तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हे | इस आर्टिकल में हम आपको IIFL का Personal Loan केसे ले,उसके बारे में चर्चा करने वाले हे |
कैसे ले IIFL Personal Loan?
IIFL एक फाइनेंसियल सर्विस प्रदान करता हुआ प्लेटफार्म हे , जिसके द्वारा घर की मरम्मत, शादी या विवाह , कार लोन जेसे एनी कई प्रकार के बहुत सारे लोन प्राप्त कर सकते हो | इस प्लेटफार्म के तहत 5,000 से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जाता हे | आईआईऍफ़एल बहुत से प्रकार के पर्सनल लोन को व्यवस्थित तरीके से दर्शित किया गया हे , जिसके आधार पर इच्छुक व्यक्ति पर्सनल लोन चयनित कर सकता हे |

IIFL Personal Loan की विशेषताए :
- इस आईआईऍफ़एल में घर की मरम्मत (रिपेयरिंग),शादी-विवाह जैसी बहुत से प्रकार के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हे |
- इसी के साथ इस लोन को इमरजेंसी लोन को 5 मिनट की न्यूनतम समयविधि पर बहुत ही आसानी से अप्रूव कर दिया जाता हे |
- इस पर्सनल लोन को न्यूनतम दस्तावेज के आधार पर लोन प्राप्त कर सकते हे |
- इसी लोन को भुगतान के लिए लचीली(कठिन) प्रक्रिया को अपनाया जाता हे |
IIFL Personal Loan के लिए हेतु पात्रता
- इस पर्सनल लोन को आवेदन करने के लिए आवेदक मूल निवासी भारत का होना चाहिए |
- इस लोन को हेतु वेतन भोगी व्यक्ति की न्यूनतम आयु 23 और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए |
- लोन के लिए स्वरोजगार संबंधित लोगो के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष निश्चित की गयी हे |
- आवेदक जो लोन के लिए आवेदन करना चाहता हे तो स्वरोजगार संबंधित व्यक्ति का व्यवसाय न्यूनतम 3 वर्षो से होना चाहिए |
- इसी के साथ वेतन भोगी व्यक्ति भी पिछले 1 साल से कार्यरत होना चाहिए |

IIFL Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी IIFL की पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास भी कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी हे जो निम्नलिखित हे –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पिछले 6 महीने के सैलरी स्लिप
- आय प्रमाण पत्र
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
IIFL Personal Loan की आवेदन प्रक्रिया
यदि आप IIFL के पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हे तो उसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया निचे दी हुयी हे –
- IIFL Personal Loan हेतु आवेदन करने के लिए के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ही पर्सनल लोन का विकल्प मिल जाएगा |
- इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा , जैसे आप क्लिक करते हे तो तुरंत पर्सनल लोन से संबंधित बहुत से विकल्प खुल जाएंगे |
- इस विकल्पों में से अपनी हिसाब से किसी एक पर्सनल लोन को चयन करे |
- अब अगले बटन पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुलेगा |
- आवेदनकर्ता को इस फॉर्म में मांगी जाने वाली जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी |
- इस आवेदन फॉर्म के साथ आवेदक को अपने दस्तावेज को अपलोड करना होगा |
- सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म को सत्यापित किया जाएगा |
- इसके आधार पर आवेदनकर्ता को पर्सनल लोन की धनराशी बैंक खता में ट्रान्सफर की जाएगी |
Personal Loan कितने महीने के लिए मिल सकता है?
पर्सनल लोन 6 महीने से 8 वर्ष तक की मिल सकती हे |
IIFL Personal Loan किस आयु के लोगो को मिल सकता है ?
यह पर्सनल लोन 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के सभी लोगो को मिल सकता हे |
Sur le site vous rencontrez des fonctionnalites uniques et une diversite de salles video. A chaque connexion ici vous participerez a profiter de conversations video enrichissantes. Inscrivez-vous sur le site Bed and Bamboo et plongez dans le chat video Coco chat deja instantanement ! Coco chat, Chatrandom, Chatrandom, Chatrandom nettchat, Monkey, omegle-alternativen, omegle-alternativen, chillplanet, chatplaza 2025
Coco chat
Chatrandom
Chatrandom
Chatrandom
nettchat
monkey
omegle-alternativen
omegle-alternatives
chillplanet
chatplaza