सुकन्या समृधि योजना के बाद ये बड़ी योजना का थोड़े ही समय में घोषणा की जाएगी | इस योजना की चर्चा 27 july , 2024 के दौरान महाराष्ट्रा के उपमुख्य मंत्री ने राज्य सभा में घोषणा ये की गयी हे की माजी लड़की बहन योजना और तो और ये योजना में मंजूरी सभी अन्य सम्बंधित विभागों के भी मंजूरी मिल गयी हे | इस देश किसी के पास में माजी लड़की बहन योजना के विरुद्ध कोई कारण नही हे | और इस योजना को Budget में ही घोषित किया गया हे तो इसलिए यह सवाल ही नही उठता के इस योजना के लिए पैसे कहा से आएंगे |
योजना का नाम | माजी लड़की बहन योजना |
दिनांक(FOR APPLY) | to be announced soon on website |
वेबसाइट | https://bit.ly/3ygN6YC |
क्या हे माजी लड़की बहन योजना ?
माजी लड़की बहन योजना थोड़े ही दिन पहले 27 july 2024 को अजित पवार (महाराष्ट्रा के उपमुख्य मंत्री) के द्वारा घोषणा की गयी योजना हे | इस योजना के लिए विपक्ष और शिंदे सरकार ने भी मंजूरी दी हुयी हे | अब इस योजना के चालू होने में थोड़े ही दिन का समय बाकि रह गया हे | आपको लग रहा होगा की इसकी update कहा मिलेगा तो इसके लिए जिसमे उपर दिए गये लिंक से प्राप्त हो जायेगा |
माजी लड़की बहन योजना में किसको लाभ मिलेगा |
आपको पहले बता दे की माजी लड़की बहन योजना के लिए सरकार ने चालू वर्ष यानी की FY 2024-2025 Rs. 35,000 Crore का इस बार के में Budget दिया गया हे ताकि हमारे हिसाब से सबको ये योजना का लाभ सभी के सभी लोगो को सकता हे | ये योजना से लड़कियों के भविष्य के लिए उनके माँ – बाप को चिंताए कम होजाएगी क्योंकि इसके पहले सरकार ने सुकन्या समृधि योजना जाहिर की गयी थी | ऐसे ही अगर सरकर नई नई योजनाये लती रहेगी तो सरकार को भी चुनाव में फायदा होंगे |
माजी लड़की बहन योजना में कौन कौन Apply कर सकता हे ,और कितना लाभ मिलेगा ?
माजी लड़की बहन योजना में जिस महिला की आयु 21-65 में होनी चाहिए वार्षिक आवक Rs. 2,50,000 से कम हो , इसके आलावा जिस लड़की का बैंक खाता सरकारी बैंक में हो | उसी महिला को Rs.1500 प्रति माह मिलेगा , जिस पेसो से वो अपने बचे को और उसके आलावा उनके घर खर्चो में सही मिलेगा | इस योजना के लिए पुरुष नही Apply नही कर सकते | Budget में घोषणा के बाद , अजित पवार ने कहा इस योजना पर Rs. 46,000 खर्च आयेगा |
क्या हे माजी लड़की बहन योजना ?
Basically , ये योजना महाराष्ट्रा के सरकार के द्वारा घोषित की गयी सुकन्या समृधि योजना के बाद में सबसे अच्छी योजना हे |
माजी लड़की बहन योजना में सरकार ने कितना Budget घोषित किया हे ?
इस योजना के लिए सर्कार ने चालू वर्ष 2024-2025 35,000 Crore का Budget घोषित किया हे |
माजी लड़की बहन योजना में कौन कौन Apply कर सकता हे ?
जिस महिला की आयु 21-65 ,वार्षिक आवक Rs. 2,50,000 से कम हो उसी महिला इस योजना के लिए Apply कर सकती हे |
माजी लडकी बहन योजना किसको लाभ मिलेगा ?
इस योजना में मात्र महिला को ही लाभ मिलेगा |
Your perspective on this topic is both unique and thought-provoking—well done!