Mukhyamantri medhavriti Yojana 2024-25 : 12वी पास छात्राओ के लिए खुशखबरी ,छात्राओ को मिलेगा 15,000 रूपीए की छात्रवृति , जाने केसे करे आवेदन

बिहार सरकार ने ऐसी कई सारी छात्रवृति अपने छात्रों के लिए शुरू की हे ओर अभी एक नई छात्रवृति “Mukhyamantri medhavriti” शुरू की गई हे।बिहार सरकार ने साक्षरता का दर बढ़ाने के उदेश्य से अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाती वर्ग के छात्राओ के लिए यह योजना की शुआत की गई हे। इस योजना के तहत बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सभी योग्य छात्राओ को प्रोत्साहन के रूप मे राशि दी जाएगी। 12 वी कक्षा मे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्राओ को अधिकतम 15,000 रुपीए का लाभ प्रदान किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Mukhyamantri medhavriti

बिहार राज्य मे रहने वाले छात्राओ को 12वी कक्षा मे अधिक अंक आए हे ओर आप भी इस योजना के तहत 15,000 रुपीए की छात्रवृति प्राप्त करना चाहते हो? तो आपको इस योजना के तहत इनलिने आवेदन करना होगा। इस लेख मे आपको इस योजना के लिए पात्रता क्या हे? , इसके लाभ क्या हे? , जरूरी दस्तावेज , इसका उदेश्य क्या हे? ये सभी जानकारी आदि के बारे मे जानने के लिए इस लेख के अंत तक बने रहे।

Mukhyamantri medhavriti योजना 2024-25 Overview

योजना का नाम Mukhyamantri medhavriti
किसके द्वारा शुरू हुई बिहार सरकार द्वारा
कितना लाभ मीलेगा 12 वी कक्षा मे पहले स्थान पर 15,000 ओर दूसरे स्थान पर 10,000 तक मिलगा
आवेदन प्रक्रिया online

Mukhyamantri medhavriti Yojna 2024-25 के लिए पात्रता

अगर आप भी Mukhyamantri medhavriti के तहत लाभ लेना चाहते हो तो नीचे सारी पात्रताए स्टेप मे दी गई हे-

  • Mukhyamantri medhavriti छात्रवृति बिहार राज्य के अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाती वर्ग से होते हे।
  • इस योजना मे बिहार राज्य की छात्राओ को जो 12वी कक्षा मे प्रथम स्थान तथा  द्वितीय स्थान से उत्तीर्ण होती हे उन्हे ही केवल लाभ दिया जाएगा।
  • आवेदक बालिका का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी होता हे।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री मेघावरुती योजना का लाभ बिहार राज्य की मूल निवासी छात्राओ को दिया जाएगा।
Mukhyamantri medhavriti

Mukhyamantri medhavriti योजना का उदेश्य

बिहार सरकार द्वारा इस योजना का शुरू करने का सबसे बड़ा उदेश्य ये हे की राज्य के छात्राओ को उच्च शिक्षा प्राप्त के लिए प्रोत्साहित करना हे जिसके लिए सरकार द्वारा इस योजना मे राज्य की 12वी कक्षा मे प्रथम स्थान से उतिरण होने वाली छात्राओ को 15,000 ओर दूसरे स्थान से उतिरण होने वाली छात्राओ को 10,000 तक की छात्रवृति मिलने के पात्र होगी। इस योजना का उदेश्य हे की बिहार राज्य की छात्राये अपनी पढ़ाई अच्छे तरीके से खतम करे ओर वे आत्मनिर्भर बने।

Mukhyamantri medhavriti योजना के लिये जरूरी दस्तावेज

  • बैंक पासबुक
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 12वी की मार्कशीट
Mukhyamantri medhavriti

Mukhyamantri medhavriti योजना 2024-25 के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • इस योजना के लिए आपको ओनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाईट खुल जाने के बाद आपको उसके मुख्य पेज पर जाने के बाद पेज को स्क्रॉल कर नीचे जाना हे यहा आपको Click Here To Apply का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • यह करने के बाद आपके सामने इस योजना से जुड़ी सभी दिशा निर्देश देखने को मिलेंगे जिसको पढ़कर आपको Continue पर क्लिक करना होगा।
  • Continue करने के बाद आपके सामने इस योजना का रजीस्टेशन का फॉर्म खुलके या जाएगा जिसको ध्यानपूर्ण भर देना हे।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना हे ।
  • सभी दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करने के बाद अंत मे सबमिट कर देना हे।
  • यह फॉर्म सबमिट करने के साथ ही इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |

Click here to join Group

Mukhyamantri medhavriti योजना मे कितनी छात्रवृति छात्राओ को मिलेगी?

Mukhyamantri medhavriti योजना के तहत 15,000 रुपीए तक की छात्रवृति मिलेगी।

Mukhyamantri medhavriti योजना के तहत प्रथम ओर द्वितीय स्थान से उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं को कितने तक की छात्रवृति मिलेंगी?

इस योजना के तहत प्रथम स्थान वाली छात्राओ को 15,000 ओर द्वितीय स्थान से उत्तीर्ण होने वाली छात्रा को 10,000 तक की छात्रवृति मिलने के पात्र होंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment