भारत सरकार द्वारा अभी तक कई सारी बढ़िया योजना का निर्माण किया गया हे और करते भी आ रहे हे | अभी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना 2024(PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024) की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी के द्वारा की गयी हे | इस योजना का लाभ मुख्यत्वे देश के कम आय और गरीब लोगो का विकास करने के लिए योजना का निर्माण किया गया हे | इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना में लाभार्थी लोगो को आर्थिक रूप से अकस्मात के लिए 2,00,000 रुपए की सहाय मिलेगी |इस योजना के तहत गरीब लोगो को अकस्मात और कई दुर्घटना में आर्थिक सहाय मिले ताकि वे अपनी लाइफ अच्छे से जी पाए |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के तहत लाभार्थी को अकस्मात के समय केन्द्र सरकार के द्वारा इस योजनाद्वारा सहाय मिलेगी | अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हे तो आज हम इसी आर्टिकल में इस योजना के विषय पर पूरी जानकारी देने वाले हे |
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना 2024 |
शुरुआत कब | 9 मई , 2015 |
किसके द्वारा शुरुआत ? | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी के द्वारा |
लाभार्थी | देश के सभी गरीब और कम आय के लोगो |
लाभार्थी सहाय | वार्षिक 2,00,000 रुपए तक की सहाय अकस्मात के लिए |
Official Website | https://jansuraksha.gov.in/ |
Helpline Number | 1800-180-1111 / 1800-110-001 |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना का मुख्य उदेश्य
पीएम जीवन ज्योति बिमा योजना का मुख्य उदेश्य यह हे की देश के गरीब और कम आय वाले लोगो को आर्थिक रूप से सहाय करना , फिर भी अभी तक कई आर्थिक सहाय की हुयी हे परंतु अभी तक बिमा की कोई सहाय नही की इसलिए लोगो को अपने परिवार या खुदका कोई भी अस्पताल के बिल से गभराना न पड़े और उसकी परिस्थिति और भी ख़राब ना हो | ऐसा भारत देश की केन्द्र सरकार का मुख्य उदेश्य हे |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के लिए पात्रता
अगर आप भी पीएम जीवन ज्योति बिमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास सरकार के द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता होनी बहुत जरुरी हे –
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना का आवेदक भारतीय नागरिक होना जरुरी हे |
- आवेदक की गणना गरीब परिवार में होनी चाहिए |
- इस योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष और 50 वर्ष के बिच में होनी चाहिए |
- आवेदक का बैंक खाता सरकारी या निजी बैंक में व्यक्तिगत खाता होना चाहिए |
- जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को वार्षिक Rs. 436 की प्रीमियम राशी जमा करवानी होती बल्कि ये राशी आवेदक के खाते में से अपने आप निकल के जमा हो जाती हे |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र (आय प्रमाण पत्र)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि दस्तावेज
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना की आवेदन प्रक्रिया
यदि आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के लिए उत्सुक हे और आवेदन करना चाहिए तो आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित दी गयी हे –
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Application Form
- सबसे पहले आपको उपर दिया गया हुआ जीवन ज्योति बिमा योजना का एप्लीकेशन(आवेदन) फॉर्म डाउनलोड कर लेना हे |
- आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट-आउट निकल लेना हे और इसको ध्यानपूर्वक भरना हे |
- इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज को साथ में एक फाइल में रखना हे |
- आपकी बैंक की संबंधित शाखा में जाए और वहा जाकर बैंक के अधिकारी दे जीवन ज्योति बिमा योजना की वर्तमान की जानकारी जाँच करे |
- आखिर में अपनी फाइल बैंक के अधिकारी को दे और अपनी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करवाए |
- जब आपके बैंक खाते में से Rs. 436 की राशी निकले तब से आपकी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा शुरू हो जायेगा |
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana का मुख्य उदेश्य क्या हे ?
इस योजना का मुख्य उदेश्य यह हे की गरीब लोगो कोई भी आकस्मिक परिस्थिति में आर्थिक रूप से सहाय करके उस लोगो का विकास करना हे |
436 रुपये बीमा योजना का क्या फायदा है?
यह 436 रुपए से आपको वार्षिक 2,00,000 रुपए की आकस्मिक में आर्थिक सहाय मिलेगी |
436 में कौन सा बीमा होता है?
436 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) होती हे |