Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) – सुकन्या समृधि योजना की विगत

क्या हे सुकन्या समृधि योजना ? – What is sukanya samridhhi yojana

सुकन्या समृधि योजना(Sukanya Samriddhi Yojana) भारत सरकार द्वारा की गयी योजना हे जिसमे बालिका को अपने भविष्य के लिए सहाय मिले एसी योजना बनायीं गयी हे | यह योजना चालू करने का मुख्य लक्ष्य ये था की “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” समृधि योजना में आपको डाक आफिस जाकर एक खता खुलवाने का रहता हे जिसमे आपको सरकार ब्याज देगी जिसकी पूरी विगत निचे दी गयी हे |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
योजना का नामसुकन्या समृधि योजना (SSY)
Launched Date22 January , 2015
Launched by प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी
Supervised byवित मंत्रालय
Official Websitehttps://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna
Helpline Number1800 11 0001 / 1800 180 1111
sukanya samridhhi yojana

सुकन्या समृधि योजना में कितना निवेश करना होता हे ?

सुकन्या समृधि योजना में बालिका के अभिभावक के नाम से खाता खोलने का होता हे | सुकन्या समृधि योजना में एक वर्ष में न्यूनतम Rs. 250 और अधिकतम Rs.1,50,000 निवेश कर सकते हे | इस खाते में Rs. 50 के गुणांक में जमा करना होता हे | सुकन्या समृधि योजना में साल का जो भी ब्याज इकठा होता हे वो साल के अंत में सरार द्वारा जमा किया जाता हे यानि की प्रत्येक वितीय वर्ष के अंत में ब्याज जमा किया जाता हे |

सुकन्या समृधि योजना में कौन योग्य हे – Who is Eligible ?

सुकन्या समृधि योजना में खता खोलने के लिए बालिका के माता – पिता या क़ानूनी अभी भावको के द्वारा शुरू किया जा सकता हे , परंतु यह खता बालिका के 10 वर्ष पूर्ण होने के पहले शुरू किया जा सकता हे यानि की बिका की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए तब ही यह खता शुरू किया जा सकता हे |

सुकन्या समृधि योजना के लिए – Required Documents

1. सुकन्या समृधि योजना खाता का फॉर्म FORM Link

2. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र

3. माता पिता और बालिका के फोटो और आधार कार्ड

4. KYC Documents( पहचान और पते का प्रमाण )

सुकन्या समृधि योजना के लिए विशेष बाबते – Detailed Information

एक बालिका के लिए एक खाता खुलेगा और परिवार में अधिकतम दो खाते इसी योजना के लिए खुलेंगे | सुकन्या समृधि योजना के लिए जमा किये गये पैसो पर 8.20 % प्रत्येक वर्ष का ब्याज मिलता हे | सुकन्या समृधि योजना का दावा आयकर के अधिनियम की धारा 80C के तहत किया हे | अगर बालिका के परिवार वालो को पैसे की जरुरत पड़े तो वो नियम के अनुसार जब अलीका की उम्र 18 साल या 10 वी कक्षा उतीर्ण करने के बाद शिक्षा के उद्देश्य से जमा की गयी राशी में से 50% जितनी राशी निकाल सकते हे |

Sukanya Samriddhi Yojana

ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |

Click here to join Group

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

इस योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में 5 लाख 54 हजार रूपए मिलेगा |


सुकन्या खाता खोलने की उम्र कितनी है?

सुकन्या खाता खोलने की उम्र लड़की 10 साल से कम उम्र की होनी चाहिए |

बेटी के लिए सबसे अच्छी योजना कोनसी है ?

बेटी के लिए सबसे अच्छी योजना सुकन्या समृधि योजना है |

सुकन्या योजना का पैसा कब निकाल सकते है?

वेसे तो सुकन्या योजना में पैसे 21 साल के बाद पूरा निकल सकते हे परंतु 18 साल के बाद 50% जितना पैसा निकाल सकते है |

क्या सुकन्या समृधि योजना सभी बेटी के लिए है?

जी हा , सुकन्या समृधि योजना सभी बेटी के लिए है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) – सुकन्या समृधि योजना की विगत”

Leave a Comment