Top 4 Government Scholarship For College Students सरकार की और से कॉलेज करने सभी स्टूडेंट को कई प्रकार की स्कोलरशिप दिया जाता है , जिसकी सहायता से आप कम परेशानी से पढाई कर सके | आज का यह आर्टिकल सभी स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण है | जो स्टूडेंट्स स्कोलरशिप की तलाश में हे उन्हें अपनी पढाई जरी रखने में मदद मिलेगी , क्योंकि कई सरे कॉलेज स्टूडेंट्स को स्कोलरशिप के बारे में पता नही होता इसी वजह से वह न तो आवेदन कर पाते और उसका लाभ नही प्राप्त कर सकते | इसके लिए आज Top 4 Government Scholarship बारे में बताया गया हे |
Top 4 Government Scholarship For Students
केन्द्र सरकार की द्वारा कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए कई साडी स्कोलरशिप का निर्माण किया गया हे | वैसे इस स्कालरशिप में अधिकतम स्टूडेंट्स को स्कोलरशिप के बारे में पता नहीं रहता , इसलिए आज हम आपको 4 बड़ी स्कोलरशिप योजना के बारे में जानकारी देने वाले हे |
1. Central Sector Scheme Of Scholarship
अगर आप टाटा स्कोलरशिप में आवेदन करना चाहते हे , तो यहाँ क्लिक करे
अगर आप भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढाई कर रहे हे | सभी छात्र जिन्होंने अपनी पिछली यानि की आगे की कक्षा में 80% प्राप्त किये हे , वे सभी छात्र इस स्कोलरशिप लिए आवेदन कर सकते हे | इसके आलावा आवेदक यानि की छात्र की पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपए से कम होनी चाहिए | इस स्कोलरशिप के अंतर्गत ग्रेजुएशन करने के लिए सरकार की तरफ से 3 साल के लिए 12,000 रुपए की स्कोलरशिप दी जाएगी | इसके साथ ही ग्रेजुएशन के बाद चौथे और पांच वे साल में 20,000 रुपए की राशी प्रतिवर्ष उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी | यह स्कोलरशिप Top 4 Government Scholarship में से पहली बढ़िया योजना हे |
2. EdCID Vidyanjali Scholarship
इस स्कोलरशिप का लाभ वह स्टूडेंट्स ले सकते हे जिन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल की पढाई पूरी कर ली हे और वह स्टूडेंट्स आगे पढाई करना चाहते हे | जिसके लिए उन्होंने एडमिशन प्राप्त कर लिया हे , तो उन सभी लोगो को विद्यालय फाउंडेशन की और से स्कोलरशिप दिया जाता हे | यह स्कोलरशिप Top 4 Government Scholarship में से दूसरी अच्छी योजना हे |
3. AICTE YASHASVI (यशस्वी)
यशस्वी स्कॉलरशिप ऐसे स्टूडेंट्स को दिया जाता है | जिन्होंने AICTE की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थानों में डिग्री या डिप्लोमा स्टार के कोर्स की पढ़ाई करने के लिए अपना नामांकन करवा लिया है | आवेदन करने के लिए आवेदक का प्रथम वर्ष में नामांकन होना, आवश्यक होगा | इसके अलावा उन्हें स्कॉलरशिप के लिए 18000 रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे, जो की डिग्री स्तर की पढ़ाई कर रहे हैं, इसके साथ ही डिप्लोमा अस्तर की पढ़ाई कर रहे हैं | स्टूडेंट्स को ₹12000 प्रति वर्ष स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाते हैं |यह स्कोलरशिप Top 4 Government Scholarship में से तीसरी अच्छी योजना हे |
5. AICTE Pragati Scholarship Scheme For Students
प्रगति स्कॉलरशिप स्कीम डिग्री डिप्लोमा स्टार के पढ़ाई कर रहे हैं | स्टूडेंट्स को प्रथम और द्वितीय वर्ष में दिया जाता है | जिसके लिए वह अपने एडमिशन के पहले और दूसरे वर्ष में आवेदन कर सकते हैं | जिसके लिए उनके परिवार की वार्षिक आय 8 लख रुपए से अधिक नहीं रहनी चाहिए |
इसके साथ ही स्कॉलरशिप से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगी | जिससे आप सभी इस स्कॉलरशिप से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे | इसके अलावा आप सभी हमारे इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं | जहां पर हम आपको समय-समय पर सभी प्रकार की स्कॉलरशिप की जानकारी देते रहते हैं |
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |
Nice post