ऐसा देखा जाए तो यूपी सरकार द्वारा अभी तक कई सारी योजना का निर्माण सफलतापूर्वक किया हे | अभी उत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा एक और नयी योजना की शुरुआत की हे जिसका नाम हे यूपी कौशल सतरंग योजना 2024 (UP Kaushal Satrang Yojana 2024) | इस योजना के तहत उत्तरप्रदेश के बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएँगे , यूपी कौशल सतरंग योजना मुख्य रूप यह हे की बेरोजगार को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना हे |
आज के इस आर्टिकल में हम आपको UP Kaushal Satrang Yojana की पूरी जानकारी देने वाले हे | जैसे की , यूपी कौशल सतरंग योजना का मुख्य उदेश्य , योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज , हेतु पात्रता और आवेदन प्रक्रिया आदि | तो आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े |
UP Kaushal Satrang Yojana 2024
यूपी कौशल सतरंग योजना 2024 के तहत उत्तरप्रदेश के बेरोजगार युवाओ को फायदा मिलेगा | इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिल्ले के सेवा – योजन में आयोजन किया जाएगा | इस योजना के उत्तर प्रदेश के बेरोजगार तहत 2.37 लाख लोगो को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा | इस योजना को Skill Development Scheme के नाम से भी जाना जाता हे | इस योजना में 7 घातक होंगे जो राज्य के शिक्षित युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे यानी की इस योजना से शिक्षित युवाओ को भी रोजगार मिलेगा |
UP Kaushal Satrang Yojana 2024 Overview
योजना का नाम | यूपी कौशल सतरंगा योजना 2024(UP Kaushal Satrang Yojana 2024) |
किसके द्वारा शुरुआत | उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ |
लाभार्थी | राज्य के सभी बेरोजगार युवाए |
मुख्य उदेश्य | युवाओ को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करना |
Helpline Number | 0522-4944200 |
उत्तर प्रदेश की नयी योजना की नयी लिस्ट जारी हो गयी हे , यहाँ से देखे
UP Kaushal Satrang Yojana का मुख्य उदेश्य
जैसे की राज्य में कई सारे बेरोजगार युवा हे और वे युवा रोजगार की तलाश में हे | इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा | इस योजना की मदद से वह स्किल को बढ़ाकर (जिसमे उन लोगो की रूचि हो ) पसंदीदा क्षेत्र में नौकरी हासिल करके अपना भविष्य बेहतर बना सके और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सपोर्ट कर सकते हे |
UP Kaushal Satrang Yojana के लाभ
अगर आप यूपी कौशल सतरंग योजना के लाभ की जानकारी पाना चाहते हे तो उनकी पूरी जानकारी निम्नलिखित दी हुयी हे –
- UP Kaushal Satrang Yojana के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के सब्जी बेरोजगार युवाओ को शामिल किये जाएँगे |
- यूपी कौशल सतरंग योजना के तहत राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएँगे |
- इस योजना में राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया जाएगा |
- यूपी कौशल सतरंग योजना के लिए 7 नयी योजना का गठन किया गया हे (जिस योजना की जानकारी कम समय में इस वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी |)
- इस योजना का लाभ राज्य के सभी बेरोजगार युवा ले सकते हे |
- इस योजना के लाभार्थी का वेतन सीधा उसके बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जाएगा |
UP Kaushal Satrang Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
यूपी कौशल सतरंग योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
यदि आप भी यूपी कौशल सतरंग योजना के लिए आवेदन करना चाहते हे तो पूरी जानकारी यहाँ मुजब दी हुयी हे | उत्तर प्रदेश राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो कौशल सतरंग योजना के तहत लाभ उठाके कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हे और रोजगार प्राप्त करना चाहते हे तो उन सभी लोगो के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू नहीं हुयी हे , थोडा इंतजार करना होगा , क्योंकि अभी मात्र योजना की घोषणा की हे जैसे ही योजना पूरी तरह से शुरू किया जाएगा उसके बाद आप इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे की आप UP Kaushal Satrang Yojana के तहत आवेदन कर सकेंगे और लाभ उठा सकेंगे |
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |
कौशल विकास योजना में कौन-कौन से कोर्स हैं?
इस योजना में फैशन डिजाइनिंग , मोटर वाहन , इलेक्ट्रॉनिक्स , ब्यूटीशियन , हेल्थ केयर आदि कोर्स हे |
UP Kaushal Satrang Yojana 2024 के आवेदन फीस कितनी है ?
इस योजना की आवेदन के रूप में आवेदक को 2,500 रुपए का भुगतान करना होगा |