अभी तो उत्तराखंड की सरकार द्वारा कई सारी प्रकार की योजनाए चलाई जा रही हे | इस राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के हित के बारे में बहुत हद तक सोचा जा रहा हे | और सोचना भी चाहिए क्युकी उत्तराखंड पर्वत क्षेत्र में आया हुआ राज्य हे जिससे लोगो को कई सारी तकलीफे होती हे | इसी में आज हम आपको Uttarakhand Sarkari Yojana List 2024 पेश करने वाले हे जिससे सभी लोग सभी योजना के बारे में जानकारी ले सके और अपने पात्रता के अनुसार योजना के लिए आवेदन कर सकते हे |
उत्तराखंड सरकारी योजना की सूची में योजना के द्वारा लोगो की सामाजिक सुरक्षा एवं उनका आर्थिक विकास निश्चित करने के लिए उपयोगी हे | अगर आप भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हे तो आपके पास योजना की पूरी जानकारी होनी जरुरी हे | तो चलो जानते हे की उत्तराखंड सरकारी योजना की लिस्ट(सूची) में कौन-कौन सी योजना और कितने प्रकार का लाभ दिया जाता हे |
Uttarakhand Sarkari Yojana List 2024 – उत्तराखंड सरकारी योजना लिस्ट 2024
वैसे तो उत्तराखंड सरकारी योजना की लिस्ट (सूचि) काफी लम्बी हे | अगर आप उत्तराखंड के निवासी हे तो आप इस योजनाए के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हे | आज हम इस योजना की लिस्ट मेसे महत्वपूर्ण योजना की जानकारी देने वाले हे जो राज्य के लोगो के लिए उपयोगी हे और सफल हे |
1. Uttarakhand Free Laptop Yojana
आधुनिक शिक्षा से छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा फ्री लेपटोप योजना की शुरुआत की गयी हे |अगर आपको भी फ्री लेपटोप चाहिए तो आप 10 वी और 12 वी कक्षा के मेघावी छात्र होने चाहिए | अगर आप इसी तरह की पात्रता पूर्ण करते हे तो आपको लेपटोप बिलकुल नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा | जैसे की प्रतिभावान छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर एवं आर्थिक समस्या भुगतान कर रहे हे वे लोग लेपटोप खरीदने के लिए सक्षम नही हे उनको इस योजना के तहत 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
2. Lakhpati Didi Yojana
महिलाओ को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार द्वारा एकमात्र बहुत ही बढ़िया योजना चलाई जा रही हे | लखपति दीदी योजना के तहत उत्तराखंड सरकार द्वारा 1,25,000 महिलाओ को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन प्रदान किया जाएगा | सरकार का इस योजना के प्रति लक्ष्य यह हे की महिलाओ की सालाना आय 1 लाख तक पहुचाके ताकि महिला आत्मनिर्भर बने और अपनी आवश्यकताओ को खुद से पूरी कर सके | अगर आप भी लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हे तो आप भी लाभ ले सकते हे जिसके आवेदन करने की लिंक निचे दी हुयी हे |
लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन , यहाँ से करे
3. Uttarakhand Pashu Sakhi Yojana
ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की आर्थिक परिस्थिति अच्छी नही होती हे तो वे लोग अपने पशुओ का अच्छे से ध्यान नही रख पाते इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार ने पशु सखी योजना की शुरुआत की हे | इस योजना के तहत महिलाओ का चयन पशु सखी के रूप में किया जाएगा | इन पशु सखियों का कार्य गांव में सभी पशुओ की देखभाल करना हे |
4. Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने 24 अगस्त 2023 को राज्य की कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना की स्वीकृति की थी | इस योजना के तहत कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढने वाले विद्यार्थी को उद्यमिता और कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया हे | साथ ही इन विद्यार्थियो को स्व:रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित करना भी इस योजना का अन्य मुख्य लक्ष्य हे | इस योजना के तहत हर साल 3000 विद्यार्थियो को मौका मिलेगा |
5. Uttarakhand Atal Awas Yojana
ऐसे देखा जाए तो उत्तराखंड की सरकारी योजना में अटल आवास योजना का महत्वपूर्ण स्थान हे | यह योजना की शुरुआत थोड़े ही दिन पहले हुयी हे | उत्तराखंड अटल आवास योजना के तहत अनुसूचित जाती और जनजाति के ग्रामीण इलाको में रहने वाले आवास विहीन परिवारों को पक्का माकन निर्मण करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान राशी आवेदक को ट्रान्सफर की जाएगी |
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |
Uttarakhand Sarkari Yojana List में अच्छी योजना कौन सी है ?
वैसे तो सभी उत्तराखंड सरकी योजना अच्छी हे परंतु सबसे अच्छी पांच योजना : 1. फ्री लेपटोप योजना , 2. लखपति दीदी योजना , 3. पशु सखी योजना , 4. देवभूमि उद्यमिता योजना , 5. अटल आवास योजना
Uttarakhand Sarkari Yojana List में लखपति दीदी योजना क्या है ?
लखपति दीदी योजना का मुख्य लक्ष्य यह हे की महिलाओ को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हे |