How to Improve Cibil Score Hindi : सिबिल स्कोर एक ऐसी चीज हे जिससे से आपको बैंक से ऋण लेने में बहुत सी मदद होती हे | सिबिल स्कोर आपके क्रेडिट कार्ड का रिकॉर्ड का महत्वपूर्ण भाग हे | आपके सिबिल स्कोर के माध्यम से बैंक या क्रेडिट कार्ड वाली कंपनी को पता चलता है की आपको लोन मिलेगा की नही | अगर आपका सिबिल स्कोर अधिक हे तो आपको बिना किसी समस्या का सामना किये बिना लोन मिल जाएगा | परन्तु आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर कम हे तो कोई भी कंपनी आपका लोन या क्रेडिट कार्ड को अप्रूव नहीं करेगा |

वैसे भी अगर आपका सिबिल स्कोर कम हे तो आपको क्रेडिट कार्ड को भी पाने में मुश्किलें का सामना करना पड़ेगा | लेकिन अगर आप चाहो तो अपना सिबिल स्कोर को थोड़े ही समय में सुधार सकेंगे | आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हे की आप अपना सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएंगे (How To Improve Cibil Score) ? यानि की अपने तरीके से सिबिल स्कोर को कैसे बढाया जा सकता हे ? इन सब की जानकारी आर्टिकल को अंत तक पढने से मिल जाएगी |
What is Cibil Score ? – क्या है सिबिल स्कोर ?
सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर तीन अंको की संख्या होती है जिसका अंक 300 से 900 के बिच होती है | यह स्कोर किसी भी व्यक्ति को जब बैंक से या क्रेडिट कार्ड से लोन लेने की जरुरत पड़ती है तो सिबिल स्कोर के आधार पर लोन को अप्प्रूव किया जाता है | सामान्य तौर पर सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होता है तो बहुत अच्छा माना जाता हे यानि की उस व्यक्ति को लोन लेने में कोई समस्या नही आती परन्तु जिस व्यक्ति का सिबिल या क्रेडिट स्कोर 450 से कम रहता हे उनको बैंक से लोन लेने में कई सारी समस्या का सामना करना पड़ता हे | कोई भी क्रेडिट कार्ड कंपनी या बैंक आवेदक के लोन का जोखिम का मुल्यांकन उसके सिबिल स्कोर से ही करती है | इसलिए सिबिल स्कोर को मेन्टेन और कम ना करने के लिए बैंक और क्रेडिट कार्ड के लोन का बिल का भुगतान समयसर कर देना होता हे |

सिबिल स्कोर कैसे सुधारे – (How To Maintain / Improve Cibil Score)
हमने इस आर्टिकल के उपर अलग – अलग स्टेप्स बताये है जिससे आप अपने सिबिल या क्रेडिट स्कोर को सुधार सकते हे अब आपके सिबिल स्कोर को बढाने की आसानी सी तकनीक निम्न लिखित दी हुयी हे –
1. अच्छा क्रेडिट बैलेंस बनाना
अगर आपने अभी तक सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन दोनों लोन ले रखा है तो आपका फर्ज बनता है की आपको पहले अनसिक्योर्ड लोन का भुगतान करना करना होगा क्योंकि सिक्योर्ड लोनलेने वाले व्यक्ति पर लोन देने वाली फाइनेंसियल कंपनी या बैंक को उस व्यक्ति उपर पूरा भरोषा रहता है | इसलिए आपकों सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन के बिच के गैप को मेन्टेन करना होता हे |
2. जॉइंट अकाउंट को ना ले
आपको कभी भी अपना जॉइंट अकाउंट को नही खुलवाना चाहिए और किसी के भी लोन का गारंटर नहीं बनना चाहिए क्योंकि अगर वह व्यक्ति लोन का भुगतान नही कर पता है तो इससे आपका सिबिल स्कोर भी प्रभावित होता है |

3. क्रेडिट बिल का बकाया ना रखे
क्रेडिट कार्ड के बिल को कभी भी बकाया ना रखे क्योंकि इससे भी काफी सिबिल स्कोर प्रभावित होता है | क्रेडिट कार्ड का बिल जितना जल्दी चुकाया जाता हे उतना आपका सिबिल स्कोर बढ़ने की संभावना होती है | आपको तय दिनांक के पहले ही क्रेडिट बिल की बकाया राशी का भुगतान कर देना चाहिए |
4. एक समय पर एक ही लोन ले
क्रेडिट कार्ड के स्कोर को कम होने से रोकने के लिए आपको एक समय पर एक ही लोन को आवेदन करना चाहिए | अगर आप एक साथ कई सारे लोन को लेते हे तो , उन सभी को चुकाना एक समय पर मुश्किल रहता हे जिससे सिबिल स्कोर भी प्रभावित होता है |
5. लोन भुगतान की लम्बी अवधि चुने
अगर आप लोन चुकाने के लिए लम्बी अवधि लेते हे तो आपकी जो इएम्आई( EMI) कम हो जाती है , जिससे आप समय पर लोन चूका सकते है और इससे आपके सिबिल स्कोर बढ़ने की संभावना रहती है |
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |