केन्द्र सरकार द्वारा गरीब और मध्यम परिवार के लोगो के लिए सहाय करने के लिए कई प्रकार की योजना चलायी जाई रही हे | सरकार द्वारा अभी सोलर आटा चक्की योजना (Solar Atta Chakki Yojana) का निर्माण किया गया हे | ग्राम्य क्षेत्र की महिलाओ को आर्थिक रूप से सहाय करने के लिए फ्री सोलर आटा चक्की प्रदान की जाएगी | इस योजना के अंतर्गत सोलर उर्जा से आटा चक्की चलेगी , जिससे बिजली का व्यय कम होगा और चक्की चलाने वाली इनकम भी बढ़ेगी |
सोलर आटा चक्की योजना का लाभ केसे आपको मिलेगा और इस योजना में आप लोग किस प्रकार से आवेदन करके लाभ उठा सकते हे इसकी सभी पूरी जानकारी इसी आर्टिकल में दी जाएगी | अगर आप भी सोलर आटा चक्की योजना में आवेदन करके फ्री सोलर चक्की लेना चाहते हे तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े |
सोलर आटा चक्की योजना क्या हे ? – What is Solar Atta Chakki Yojana?
आपको पता ही होगा की आटा चक्की एक आटा पिसने की मशीन हे , आम तौर पर ये चक्की बिजली से चलने वाली आती हे , जिसको चलाने में बहुत बिजली का व्यय होता हे | गरीब और माध्यम परिवार के महिलाओ के लिए सरकार के द्वारा फ्री आटा चक्की दी जाने वाली हे , जिससे वे महिलाए चक्की चलाकर आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी और अपने परिवार का पालन पोषण कर पायेगी | महिलाओ को रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा |
Solar Atta Chakki Yojana के लाभ
- ग्रामीण क्षेत्रो में दूर-दूर तक आटा चक्की नही होती ऐसे महिलाओ को आटा पिसवाने के लिए दूर जाना होता हे |
- अगर महिलाए सोलर आटा चक्की योजना के तहत महिलाओ को फ्री में आटा चक्की घर पर ही मिल जाती हे |
- फ्री आटा चक्की की वजह से कम करके महिलाए अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती हे |
Solar Atta Chakki Yojana की पात्रता
- सोलर आटा योजना के लिए गरीब वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर महिलाए आवेदन कर सकती हे |
- ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 80 हजार रुपए से अधिक न हो |
- इस योजना का लाभ केवल महिलाओ को ही मिलेगा |
- इस योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाये उठा सकती |
- आवेदन करने वाली महिला मूल निवासी भारत का होनी चाहिए |
- एसी महिलाए जिन्हें किसी भी प्रकार का पेंशन नही आ रहा वे महिलाए आवेदन कर सकती हे |
Solar Atta Chakki Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हे तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज का होना बहुत ही जरुरी हे –
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- जाती प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो

Solar Atta Chakki Yojana 2024 में आवेदन केसे करे ?
अगर आप भी सोलर आटा चक्की योजना 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हे तो , आपके पास उपर बताये गये सभी दस्तावेज होना बहुत ही जरुरी हे | आवेदन करने के लिए सभी स्टेप जो निचे दिए गये हे उनको ध्यानपूर्वक फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको खाध्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज को खोलना हे |
- यहाँ पर आप जिस राज्य के निवासी हे उस राज्य को चुनना हे |
- जेसे ही आप राज्य चुनेंगे वेसे तुरंत ही फ्री सोलर आटा चक्की योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आजायेगा |
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका A4 साइज़ का प्रिंटआउट निकाल लेना हे |
- प्रिंटआउट निकाल ने के बाद इस आवेदन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गयी हे , उनको ध्यान से भरना हे |
- जब आप आवेदन फॉर्म को पूर्ण भर देने के बाद जरुरी दस्तावेज को सेल्फ अटेच करके उसको आवेदन फॉर्म के साथ लगा देना हे |
- इसके बाद आपको सही जगह पर पासपोर्ट साइज़ का फोटो चिपका कर सिग्नेचर करना हे |
- इसके बाद अंत में आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से चेक करने के बाद नजदीकी खाध्य सुरक्षा विभाग के ऑफिस में जमा करवा देना हे |
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |
फ्री आटा चक्की योजना क्या है?
फ्री आटा चक्की योजना यह हे की सरकार द्वारा सोलर आटा चक्की योजना के तहत सोलर चक्की दी जा रही हे |
आटा चक्की कितने वाट का होता है?
आटा चक्की 760 वाट का होता हे |
फ्री सोलर आटा चक्की योजना में किसको लाभ मिलेगा ?
फ्री सोलर आटा चक्की योजना में एसी महिलाए जो माध्यम वर्ग के परिवार और गरीब परिवार की हे उनको सरकार द्वारा फ्री आटा चक्की योजना का लाभ दिया जायेगा |
सोलर आटा चक्की योजना के तहत किसको पहले इस योजना का लाभ मिलेगा ?
इस योजना में वे लोग जिनकी वार्षिक आय 80 हजार से कम और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो पहले योजना का लाभ मिलेगा |
I’m so amazed by this info! It’s exactly what I needed. Thanks a ton for your support!