कृषि संबंधित योजनाओ का लाभ लेने के लिए सरकार ने देश के सभी किसानों को किसान आयडी कार्ड ऑनलाइन राजीस्टेशन करने हेतु आमंत्रित कर रही हे।Farmer ID Card जिस भी किसान के पास नहीं हे तो वह किसान कृषि से सबंधित योजनाओ का लाभ नहीं ले सकता हे। सभी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसान को Farmer ID Card का रजीस्टेशन करवाना होगा।

इस योजना किसानों के फायदे ओर किसान आर्थिक रूप से कमजोर न रहे इस लिए सरकार ने Farmer ID Card registration शुरू किया गया हे। Farmer ID Card क्या हे , इसका लाभ क्या हे? , उदेश्य क्या हे , ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केसे करे , यह कार्ड कहा बन रहा हे ओर इससे जुड़ी सारी जानकारी इस लेख मे दी गई हुई हे तो इस लेख को डयन से पढ़कर प्रक्रिया करे ।
Farmer ID Card का मुख्य उदेश्य क्या हे?
किसान आयडी कार्ड का मिकही उदेश्य सभी किसान भाइयों को सरकारी योजनाओ का लाभ पहुचाना हे। ओर एक खास बात ये हे की यह कार्ड से किसानों की पहचान करने मे सहायता होगी जो सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के योग्य हे। यह आयडी से किसानों को कई सारे लाभ भी मिलते हे । ये आयडी से किसान विभिन्न कृषि योजनाओ का लाभ लेने के लिए योग्य होंगे। इस मे देश के सभी किसान भाइयो को किसान कार्ड का लाभ दिया जाने वाला हे।
Farmer ID Card का लाभ क्या हे?
सभी जानकारी के आधार पर अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनके पास किसान आयडी होगी।इस योजना के तहत सरकार 6,000 रुपीए तक की सहाय दे रही हेयह सहायता राशि किसानों के बैंक खाते मे टी अलग-अलग किस्तों मे 2,000 रुपीए हस्तांतरित की जाती हे। यह 6,000 का लाभ देश के सभी किसान को मिलने वाला हे। यानि अब इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान आयडी अनिवार्य कर दी गई हे। अगर आपके पास भी किसान कार्ड हे तो आप भी इस योजना का लाभ निधार रूप से मिलेगा ओर इसी के साथ आप अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ भी ले पाएंगे।

Farmer ID Card कहा बन रहे हे?
किसान आयडी कार्ड बनवाने के लिए देश के जिन राज्यों मे किसान पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हे,उन सभी राज्यों के किसान आयडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हे। अभी बिहार मे केवल कुछ जिले के गाव मे किसान आयडी कार्ड बनने की शुरुआत हो चुकी हे। इनके अलावा दूसरे जिले जेसे की , मध्यप्रदेश , छतीसगढ़ , गुजरात , असम , महाराष्ट्र ओर उतरप्रदेश मे किसानों का पहचान -पत्र बनाने का काम चल रहा हे।
Farmer ID Card ऑनलाइन रजीस्टेशन केसे करे
फार्मर आयडी ओर किसान आयडी कार्ड बनवाने के लिए आप घर बेठे आवेदन कर सकते हो ओर यह प्रक्रिया आप भर से भी करवा सकते हो। यदि आपको घर बेठे आवेदन करना हे तो नीचे दी गई प्रोसेस को अनुसरे ओर फार्मर आयडी का लाभ लीजिए-

- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
- इस वेबसाईट खुल जाने के बाद आपके सामने एक मुख्य पृष्ठ खुलकर आएगा जहा आपको “Create New User Account “के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा,इस पेज पे आपका आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
- आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद एक OPT आएगा। OTP वेरीफाय करके लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुल जाएगा। यह आपको दिए गए ऑप्शन “Register As Farmer ” पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर या जाएंगा । इस पेज मे आपको रजीस्टेशन फॉर्म ध्यान से भरना होगा।
- यह हो जाने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक पॉप उप पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको “Proceed To E Sign ” का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल के आ जाएगा।
- अब आपको “Aadhar Based OTP Verification”के दिए विकल्प को क्लिक करना होगा।
- इसपे क्लिक करने के बाद “Submit “बटन पर क्लिक करना होगा। यह सबमिट करते ही आपका फार्मर आयडी रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ओर आपको एक स्लिप देखने को मिलेगी।
- इस स्लिप को डाउनलोड व प्रिन्ट करके सुरक्षित रखना होगा।
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |
Farmer ID Card मे कितने रुपीए तक की सहाय मिलने वली हे?
Farmer ID Card मे 6,000 रूपीए तक की सहाय मिलने वाली हे।