HDFC Bank Home Loan : देखिये हर एक व्यक्ति का सपना होता है की अपना खुद का घर हो और वो भी खुद के पैसो से लिया गया होना चाहिए | इस सपनो को पूरा करने के लिए कई सारे बैंक होम लोन व्यक्ति को देती है इस होम लोन में एक ही गलती रह जाती है की इस बैंक की होम लोन का ब्याजदर बहुत ज्यादा रहता है | आज इसी प्रॉब्लम को सोल्व करते हुए आपके लिए एक बहुत सी बढ़िया और सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की बैंक से होम लोन की जानकारी को यहाँ पर निर्देश करने वाले है | अभी भी भारत में 50% से ज्यादा लोगो के पास अपना खुद का घर नहीं है और वो लोग रेंट को देते हुए रहते है | ऐसे में आप भी अपना खुद के घर होने का सपना देख रहे है तो ये सपना कम ब्याज दर के साथ HDFC Bank Home Loan पूरा कर सकती है |
HDFC Bank Home Loan And Types
HDFC Bank में से चार प्रकार का होम लोन मिलता है | वो चार प्रकार है – Home Loan , Plot Loan , Rural Housing Loan , NRI Home Loan मिलता है | इसमें भी दो प्रकार के Home Loan होते है , पहला Special Home Loan और Standard Home Loan.
HDFC Bank Home Loan Rate Of Interest
Special Home Loan के अंदर ब्याज दर 8.75% से शुरू होकर 9.65% तक देता है | वही Standard Loan में ब्याज दर 9.40% से 9.95% तक जाता है | Special Loan केवल उन लोगो को मिलता है जिनका क्रेडिट और सिविल स्कोर बहुत ज्यादा है | वही नार्मल लोगो को standard home loan मिलता है |

HDFC Bank Home Loan Processing Fees
अगर आप Salaried , Self-Employed Professional की Category में आते है तो आपको 0.50% लोन का मिनिमम अमाउंट 3000 रुपए का charge लगेगा | वही आप Self-Employed Non Professional वाली Category में आते है तो आपके लिए 1.50% Processing fee यानि मिनिमम 4500 रुपए का charge लगेगा | NRI वाले लोगो को लोन अमाउंट का 1.25% यानि की मिनिमम 3000 रुपए का charge लगेगा |

HDFC Bank Home Loan Eligibility Criteria
HDFC Bank के होम लोन के लिए आपकी Minimum 18 साल से ज्यादा की उम्र का होने की आवश्यकता है | वही Maximum 70 साल से अधिक उम्र नही होनी चाहिए | और Candidates का Salaried या Self-Employed केटेगरी में रहने चाहिए | इसके आलावा HDFC के इस होम लोन के लिए Candidates भारतीय नागरिक होतो लोन मिलना बहुत ही आसन है | और HDFC Bank की होम लोन के लिए आप 30 साल तक की लोन के लिए भी आवेदन कर सकते है |
अगर आप Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो , यहाँ पर क्लिक करके कर सकते है .
HDFC Bank Home Loan Maximum Funding Criteria
अगर आप किसी भी बैंक से लोन ले रहे है तो ऐसा नहीं हे की जितना आपको घर बनाने में जितना भी पैसा लगे उतना पैसा आपको Loan के रूप में आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा | अगर आप 30 लाख रुपए की प्रॉपर्टी खरीद रहे है तो आपके घर का 90% पैसा Home Loan के तौर पर मिलेगा | और वही अगर 30 लाख रुपए से लेकर 75 लाख रुपए का Home Loan रहे हे तो आपको 80% का लोन मिलेगा | वही अगर आप 75 लाख रुपए का प्रॉपर्टी ले रहे हे तो आपको उसका 75% का home loan के तौर पर मिलेगा |

HDFC Bank Home Loan Required Documents
Document में पहली Priority PAN Card होना जरुरी है – अगर कैंडिडेट्स के पास पैन कार्ड नहीं हे तो पासपोर्ट होना जरुरी है |
Driving License, Election Under Identification Card, Job Card, National Population Register Letter, Aadhar Number का Proof आदि डाक्यूमेंट्स को जमा कर सकता है।
इसके अलावा Candidates को पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप , पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट , इसके साथ FORM-16 और IT Returns आदि Documents को जमा करके रखना होगा |
इन सभी Documents के साथ 2 साल का Income Tax Reports – और 2 साल Balance Sheet , 12 महीने का Current Account का Statement को लोन सेक्शन में जब लोन लेने जाए तब जमा करवाना होगा | इसके साथ Allotment Letter/ Buyer Agreement का कॉपी और साथ में जो आपने पेमेंट किया उसका कोई भी proof देना होगा |
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |