Indiramma Housing Scheme 2024-25: तेलंगाना सरकार दे रही हे राज्य के कमजोर नागरिकों को आवास ,जाने केसे करे आवेदन

 इंदिराम्मा हाउसिंग आवास योजना तेलंगाना सरकारने राज्य के नागरिकों के लिए शुरू की गई हे।तेलंगाना सरकार ने अपने नागरिकों की आर्थिक परिस्थिति को ध्यान मे रख कर सरकार ने” Indiramma Housing Scheme “ योजना की शुरुआत की हे। इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर,निम्न एवं मध्यवर्गीय श्रेणी के नागरिकों को रहने के लिए घर प्रदान करना चाहते हे।सरकार इस योजना के माध्यम से बेघरों की संख्या को कम करना चाहते हे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Indiramma Housing Scheme

तेलंगाना सरकार द्वारा इस योजना के लिए 22 हजार करोड़ रुपीए का बजट निर्धारित किया गया हे। इससे ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का लाभ हो एस सरकार का उदेश्य हे।इसकी पात्रता , जरूरी दस्तावेज ,इसका लाभ , आवेदन प्रक्रिया यह सब जानकारी इस लेख मे दी गई हुई हे। इस लेख को आखिर तक जरूर पड़े ओर इस योजना का लाभ ले।

Indiramma Housing Scheme 2024-25 Overview

योजना का नाम Indiramma Housing Scheme
इसका उदेश्य 4.5 लाख घरों का निर्माण
योजना किस प्रकार की हे सरकारी प्रकार की योजना हे
किसने शुरू की तेलंगाना सरकार द्वारा
आवेदन प्रक्रिया अनलाइन /ऑफलाइन

Indiramma Housing Scheme 2024-25 की पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल तेलंगाना के मूल नागरिक ही आवेदन कर सकता ही दूसरे राज्य का आवेदन नहीं कर सकते हे।
  • इसमे आवेदक की आयु 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन कर्ता ने किसी भी आवासीय योजना मे पंजीकृत नहीं किया होना चाहिए।
  • Indiramma Housing Scheme मे निम्न या मध्यवर्गीय श्रेणी से जुड़े हुए हे।
  • इसका लाभ लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होती हे यदि आपंके पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज हे तो आप इस योजना ने लिए आवेदन कर सकते हे।
Indiramma Housing Scheme

Indiramma Housing Scheme के जरूरी दस्तावेज

  1. मोबाइल नंबर
  2. जाती प्रमाण पत्र
  3. बैंक खाते की पासबुक
  4. ईमेल आयडी
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. पेन कार्ड
  8. आधार कार्ड
  9. आय प्रमाण पत्र
  10. निवास प्रमाण पत्र आदि।

Indiramma Housing Scheme योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • Indiramma Housing Scheme मे सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको वहा पर Apply Online पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इतना होने के बाद आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म मर मांगी गई सारी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी।
  • आपकी सारी जानकारी दर्ज हो जाने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज को आवेदन फॉर्म कर पीछे लगा देना हे।
  • यह तक सब हो जाने के बाद आपको “Submit” के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म सबमिर कर देना हे।

ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |

Click here to join Group

Indiramma Housing Scheme 2024-25 योजना का बजट क्या हे?

Indiramma Housing Scheme 2024-25 का बजट 22 हजार करोड़ का निर्धारित किया गया हे।

Indiramma Housing Scheme 2024-25 कितने नए घर सरकार द्वारा निर्माण होने वाले हे ?

इसमे 4.5 लाख नए घरों का सरकार द्वारा निर्माण होने वाला हे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment