अगर आप कोई भी नया काम शुरू करन चाहते हो तो ओर आपके पास income नहीं हे तो Union Bank आपको पर्सनल लोन देगा। यदि आप इस बैंक द्वारा लोन लेना चाहते हे तो हम आपको बता देते हे की यह बैंक सेलेरिड ओर सेल्फ एमपलॉय को पर्सनल लोन की भी सुविधा दे रहा हे। जिसका ब्याज दर 11.35 प्रतिशत से शुरू होई हे। Union Bank Personal Loan के तहत 15 लाख तक का लोन ले सकते हे। पेशेवर महिलाओ को 50 लाख रुपीए तक का लोन 11.40% की ब्याज दर से मिल सकता हे।

Union Bank Personal Loan मे रिपेमेंट की अवधि 5 साल तक की हे ओर पेसेवर महिलाओ के लिए रिपेमेंट की अवधि 7 साल तक की हे। आज हम इस लोन के बारे मे बात करेंगे इस लोन का इन्टरेस्ट क्या हे ? , इसकी पात्रता क्या हे ? , जरूरी दस्तावेज , आवेदन पेकरिया आदि के बारे मे इस लेख मे हम बात करेंगे।
Union Bank Personal Loan Interest Rate
यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को 15 लाख रुपीए तक का पर्सनल लोन लेकर आया हे। यूनियन बैंक ने लोन का ब्याज दर 11.35% से शुरू होती हे। ओर महिला पेसेवर को 11.40% की ब्याज से ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रुपीए तक का लोन प्राप्त कर सकते हे। इसकी ब्याज दर अधिकतम 15.45% प्रति वर्ष तक हो सकती हे ओर इसके अलावा 1% तक की प्रोसेसिंग फीस ली जाती हे।
- सेलेरी अकाउंट हे लेकिन सीबील स्कोर 700 से कम हे – 13.45%
- सेलेरी अकाउंट नहीं हे – 13.35%
- गैर नोकरीपेशा के लिए यदि सीबील स्कोर 700 से ज्यादा हे -15.35%
- सेलेरी अकाउंट हे लेकिन सीबील स्कोर 700 से ज्यादा हे – 14.35%
- गैर नोकरीपेशा के लिए यदि सीबील स्कोर 700 से कम हे – 15.45%

Union Bank Personal Loan के लिए पात्रता (योग्यता)
अगर आप भी इस लोन का लाभ लेना चाहते हो तो बैंक द्वारा दी गई थोड़ी-बहुत शर्तों का पालन करना होगा ओर ये सभी शर्ते नीचे स्टेप मे दी गई हे-
- व्यक्ति की मासिक आय कम से कम 15,000 से 25,000 रुपये तक होनी चाहिए।
- नोकरी पेश व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिकतम रिटायर होने तक तथा सेल्फ एमपलॉय की आयु 65 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- नोकरी पेशा , गैर नोकरी पेशा ओर पेशेवर महिलाए यूनियन बैंक पर्सनल लोन ले सकती हे।
- आवेदन कर्ता अपने कोई भी कार्य मे 1 से 2 सालों का अनुभव होना जरूरी हे तथा उसके पास इसके दस्तावेज होने भी चाहिए ।
Union Bank Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- फार्म 16
- 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट , पिछले 3 महीने की सेलेरी ओर पिछले 2 साल का आयटीआर रिटर्न
- पान कार्ड
- वॉटर आयडी
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट

Union Bank Personal Loan ओनलाइन आवेदन प्रक्रिया
अगर आप भी यूनीयन बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाइ करना चाहते हे तो इसकी आवेदन प्रक्रिया नीचे स्टेप मे कही गई हे यह से आप आवेदन कर सकते हो।
- सबसे पहले आपको Union Bank Personal Loan की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
- वेबसाईट पे जाने के बाद आपको जो लोन के लेना चाहते हे, उस पर अप्लाइ के विकल्प पर क्लिक करना हे।
- इतना होने के बाद आगे आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी वह पर दर्ज करनी होगी।
- इसमे सभी अपनी सारी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी ध्यान रखे की कोई भी भूल न हो जाए ओर आपको इसको सबमिट कर देना हे।
- यह तक सभी सही से हो जाने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी का कॉल आएगा ओर आपको आगे का प्रोसेस बताया जाएगा।
- सभी प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद सब कुछ सही रहने पर बैंक द्वारा आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।
- लोन अप्रूव हो जाने के बाद प्रोसेसिंग फीस आदि का भुगतान करने के बाद आपके बैंक कहते मे लोन की राशि भेज दी जाएगी।
ऐसे योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिये निचे दिये गये Group me Join करे |
Union Bank Personal Loan मे कितने तक का पर्सनल लोन दिया जाने वाला हे?
Union Bank Personal Loan मे 15 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाने वाला हे।
Union Bank Personal Loan मे व्यक्ति की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?
इसमे व्यक्ति की वार्षिक आय 15,000 से 25,000 रुपीए तक की होनी चाहिए।